21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अन्नपूर्णा राजद से निष्कासित, गौतम सागर बने नये प्रदेश अध्यक्ष, गिरिनाथ का निष्कासन वापस, गौतम सागर का अभिनंदन आज

अन्नपूर्णा देवी भाजपा में हुईं शामिल, िदल्ली जाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जनार्दन पासवान व मनोज भुइयां भी छह साल के लिए राजद से निष्कासित रांची : पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित […]

अन्नपूर्णा देवी भाजपा में हुईं शामिल, िदल्ली जाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
जनार्दन पासवान व मनोज भुइयां भी छह साल के लिए राजद से निष्कासित
रांची : पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.
वहीं गौतम सागर राणा को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कमर आलम ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह को निलंबित कर दिया था. इसके बाद गिरिनाथ सिंह ने अपना इस्तीफा पार्टी को भेजा था. साथ ही मिथ्या आरोप पर कार्रवाई करने की बात कही थी. पार्टी ने इनके द्वारा भेजे गये पत्र पर एक घंटे के अंदर निष्कासन वापस ले लिया. मिली सूचना के अनुसार सोमवार देर शाम कमर आलम ने दिल्ली से फोन पर गिरिनाथ सिंह से बात की, फिर उनका निष्कासन वापस हुआ.
वहीं राजद ने जनार्दन पासवान, मनोज भुइयां की सदस्यता रद्द करते हुए उन्हें छह साल तक के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी की ओर से यह कार्रवाई अन्नपूर्णा देवी व जनार्दन पासवान के भाजपा में शामिल होने व मनोज भुइयां के भाजपा के साथ संपर्क में रहने के आरोप में की है.
इससे पहले सोमवार की रात मुख्यमंत्री आवास पर अन्नपूर्णा देवी, जर्नादन पासवान व मनोज भुइयां ने मुख्यमंत्री रघुवर दास व भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव से मुलाकात की थी. इनके बाद मंगलवार को सभी नेताओं ने दिल्ली जाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
पार्टी में कोई सांगठनिक चुनौती नहीं : राणा
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी के पार्टी छोड़ने से पार्टी में कोई सांगठनिक चुनौती नहीं है. पार्टी में संगठन का जो ढांचा तैयार था, उसी पर अन्नपूर्णा देवी विराजमान हुई थीं. पार्टी में लालू प्रसाद का प्रभाव है, किसी के आने-जाने से पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़नेवाला है.
पलामू के साथ-साथ चतरा सीट पर भी चुनाव लड़ेगा राजद
इधर, राजद के प्रधान महासचिव संजय सिंह यादव ने कहा कि पार्टी ने महागठबंधन के नेताओं से राजद को पलामू के साथ-साथ चतरा सीट देने पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है.
उन्होंने कहा कि अगर राजद को चतरा व पलामू सीट नहीं मिली, तो पार्टी लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने चतरा व पलामू सीट पर चुनाव लड़ने की अनुमति प्रदान की है. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन रहे या नहीं, पार्टी दोनों सीट पर चुनाव लड़ेगी.
विपक्ष के पास न कोई मुद्दा और न ही नीति : बाउरी
खेलकूद मंत्री अमर बाउरी ने अन्नपूर्णा देवी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर कहा है कि घर एक-एक करके ही बड़ा होता है. मोदी जी के साथ पूरा देश एक साथ खड़ा है. विपक्ष के पास आज न तो कोई मुद्दा है और न ही नीति. जो हमारे साथ कदम मिला कर चलने को तैयार हैं, वह पार्टी में आ रहे हैं. नीति से ही कोई पार्टी चलती है, राजनीति में और कुछ नहीं होता है. इसी का परिणाम है कि अन्नपूर्णा देवी हमारे साथ जुड़ी हैं.
पार्टी की सेहत पर नहीं पड़ेगा असर
प्रदेश राजद महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी, जनार्दन पासवान के भाजपा में शामिल होने से राजद की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अन्नपूर्णा देवी ने राजनीतिक रसूख के लिए इंसानियत का गला घोंटने का काम किया है. राजद एक बड़ी पार्टी है. राजद की विचारधारा को माननेवाले आज भी एकजुटता के साथ खड़े हैं.
गौतम सागर राणा का अभिनंदन आज
राजद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा का अभिनंदन 26 मार्च को दिन के 11.30 बजे पार्टी कार्यालय में किया जायेगा. इनके मनोनयन पर पार्टी के प्रधान महासचिव संजय सिंह यादव, सुरेश पासवान, रामचंद्र सिंह, संजय यादव, घूरन राम, प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, महासचिव आबिद अली, कैलाश यादव, प्रणव कुमार बबलू, राम कुमार यादव, चंद्रशेखर भगत, लक्ष्मण यादव, घनश्याम चौधरी, विजय राम, कामेश्वर यादव, भूतनाथ यादव, अरुण राय, अफरोज आलम, फिरोज अहमद, हरदेव साहू समेत कई नेताओं ने बधाई दी है. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें