नेपाल हाउस में कचरे का अंबार, परेशानी बढ़ी
रांची : नेपाल हाउस में कचरे का अंबार लगा हुआ है. राज्य सरकार का डोरंडा स्थित सचिवालय चार फ्लोर का है. तीन फ्लोर में तो कॉरीडोर तक में चलना मुश्किल है. कॉरीडोर में आलमीरा है और इसके ऊपर रद्दी संचिकाएं रखी गयी हैं. संचिकाएं धूल फांक रही हैं. इसकी कोई सुध भी नहीं लेता. वर्षो से इसकी सफाई नहीं हुई है. कहीं-कहीं टूटी-फूटी कुरसी भी कॉरीडोर में रखी गयी है. ऐसी स्थिति है कि दो आदमी एक साथ कॉरीडोर में चल नहीं सकते हैं.