मांडर :झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान

मांडर : प्रखंड के विभिन्न गांव में मंगलवार को झोला छाप चिकित्सकों व निजी प्रैक्टिशनरों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अनगड़ा के चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में मांडर के कंजिया रोड स्थित दो दांत घर सहित टांगरबसली, नवाटांड़ बाजार, बिसाहाखटंगा व परयागो के कई दवा दुकान व निजी क्लिनिक में चलाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 12:45 AM

मांडर : प्रखंड के विभिन्न गांव में मंगलवार को झोला छाप चिकित्सकों व निजी प्रैक्टिशनरों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अनगड़ा के चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में मांडर के कंजिया रोड स्थित दो दांत घर सहित टांगरबसली, नवाटांड़ बाजार, बिसाहाखटंगा व परयागो के कई दवा दुकान व निजी क्लिनिक में चलाये गये अभियान के दौरान दवा दुकान के संचालक व निजी प्रैक्टिशनरों से पूछताछ की गयी. टीम में शामिल मांडर के चिकित्सा प्रभारी डॉ किशोर कुल्लू ने बताया कि लाइसेंस व सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं कराने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. प्रखंड में इस अभियान से हड़कंप है.

Next Article

Exit mobile version