रांची : 10,000 किसानों को दिया जायेगा मधुमक्खी बॉक्स
रांची : मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के कार्यकारी निदेशक अजय सिंह ने कहा कि सरकार 10 हजार किसानों को मधुमक्खी बॉक्स उपलब्ध करायेगी. झारखंड में अत्याधुनिक तकनीक का मधु प्रोसेसिंग प्लांट भी लगाया जायेगा. इसके संचालन की जिम्मेदारी मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में काम करनेवाली संस्थाओं की होगी. श्री सिंह मंगलवार को […]
रांची : मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के कार्यकारी निदेशक अजय सिंह ने कहा कि सरकार 10 हजार किसानों को मधुमक्खी बॉक्स उपलब्ध करायेगी. झारखंड में अत्याधुनिक तकनीक का मधु प्रोसेसिंग प्लांट भी लगाया जायेगा. इसके संचालन की जिम्मेदारी मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में काम करनेवाली संस्थाओं की होगी.
श्री सिंह मंगलवार को रामकृष्ण मिशन सभागार में मधु आधारित आजीविका के लिए व्यापार का विकास विषयक कार्यशाला में बोल रहे थे. इसका आयोजन नाबार्ड के सहयोग से दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र ने किया था.
श्री सिंह ने कहा कि झारखंड में मधुमक्खी पालन की काफी संभावना है. मौके पर रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोरहाबादी के सचिव स्वामी भवेशानंद, नाबार्ड के डीजीएम, विवेकानंद मधु उत्पादन स्वावलंबन सहकारी समिति के सीइओ विकास कुमार ने भी विचार रखे.