रांची : एचइसी प्रबंधन ने सप्लाई कर्मियों के क्वार्टरों का किराया घटाया

रांची : एचइसी के सप्लाई कर्मियों के आवंटित क्वार्टरों के किराये में लगभग 25 प्रतिशत की कमी की गयी है. इस बाबत प्रबंधन ने मंगलवार को सर्कुलर जारी किया है, जो पहली अप्रैल 2019 से लागू होगा. एचइसी प्रबंधन ने सप्लाई कर्मियों को आवंटित बी टाइप, ए टाइप, डीटी, एएन टाइप व एसटी टाइप क्वार्टरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 12:48 AM
रांची : एचइसी के सप्लाई कर्मियों के आवंटित क्वार्टरों के किराये में लगभग 25 प्रतिशत की कमी की गयी है. इस बाबत प्रबंधन ने मंगलवार को सर्कुलर जारी किया है, जो पहली अप्रैल 2019 से लागू होगा. एचइसी प्रबंधन ने सप्लाई कर्मियों को आवंटित बी टाइप, ए टाइप, डीटी, एएन टाइप व एसटी टाइप क्वार्टरों के किराये में कमी की है. वहीं, सी टाइप और डी टाइप के क्वार्टरों में कोई कमी नहीं की गयी है.
क्वार्टर पूर्व की एक अप्रैल
टाइप दर से लागू दर
बी टाइप "350 "275
ए टाइप "300 "225
डीटी टाइप "200 "150
एएन टाइप "100 "75
एसटी टाइप "100 "75
सी टाइप "55 "55
डी टाइप "35 "35
नोट : निर्धारित दर प्रतिमाह का है.

Next Article

Exit mobile version