रांची : स्पीडी ट्रायल के 192 केस में से 135 में मिली सजा

रांची रेंज के पांच जिलों में स्पीडी ट्रायल के लिए चयनित किये गये केस रांची : रांची रेंज के पांच जिले रांची, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा और खूंटी में स्पीडी ट्रायल के लिए चयनित 192 केस में 152 का निष्पादन किया जा चुका है. सबसे अधिक 100 केस रांची जिले में चयनित किये गये थे. इनमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 12:50 AM

रांची रेंज के पांच जिलों में स्पीडी ट्रायल के लिए चयनित किये गये केस

रांची : रांची रेंज के पांच जिले रांची, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा और खूंटी में स्पीडी ट्रायल के लिए चयनित 192 केस में 152 का निष्पादन किया जा चुका है.
सबसे अधिक 100 केस रांची जिले में चयनित किये गये थे. इनमें 90 केस निष्पादन किये जा चुके हैं. जिसमें 83 केस में आरोपियों को सजा हुई है. वहीं दूसरी ओर पांच केस में आरोपी दोषमुक्त किये जा चुके हैं. रांची रेंज में कुल 135 केस में आरोपियों को सजा मिली है. जबकि कुल 14 केस में अभियुक्त दोषमुक्त किये जा चुके हैं.
आंकड़ों के अनुसार सजा दिलाने के मामले में सबसे खराब स्थिति लोहरदगा पुलिस की रही. स्पीडी ट्रायल के चयनित 18 केस में 28 फरवरी तक 12 केस का निष्पादन किया जा चुका है. जिसमें सिर्फ सात केस में आरोपियों को सजा मिली. जबकि पांच केस में अभियुक्त ट्रायल के दौरान दोषमुक्त किये जा चुके हैं.
वहीं सजा दिलाने के मामले में सिमडेगा जैसे छोटे जिले की स्थित काफी बेहतर है. स्पीडी ट्रायल के चयनित 20 केस में से 17 का निष्पादन किया जा चुका है. इनमें 16 केस में आरोपियों को ट्रायल के दौरान सजा मिल चुकी है. पुलिस अधिकारियों द्वारा तैयार आंकड़ों के अनुसार रांची जिला में स्पीडी ट्रायल के लिए चयनित 100 केस में दो केस न्यायालय में ड्रॉप हो चुका है.
क्योंकि एक केस में आरोपी की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे केस में आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इसके अलावा सिमडेगा जिले के एक केस में अभियुक्त विजय डांग की मौत होने के कारण यह केस न्यायालय में ड्रॉप हो चुका है.
जिला स्पीडी ट्रायल के निष्पादित सजा प्राप्त दोषमुक्त
चयनित केस केस की संख्या केस की संख्या केस
रांची 100 90 83 05
गुमला 24 05 03 02
लोहरदगा 18 12 07 05
सिमडेगा 20 17 16 00
खूंटी 30 28 26 02
कुल 192 152 135 14

Next Article

Exit mobile version