रांची :राजस्वकर्मी घूस लेते गिरफ्तार
रांची : एसीबी की टीम ने मंगलवार को सोनाहातू अंचल के राजस्व कर्मचारी अरविंद गुप्ता को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. वह अशोक नगर रोड नंबर एक का रहने वाला है. सोनाहातू बाजार टांड़ निवासी बासुदेव दत्ता ने उसके खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में एसीबी में शिकायत की थी. यह जानकारी […]
रांची : एसीबी की टीम ने मंगलवार को सोनाहातू अंचल के राजस्व कर्मचारी अरविंद गुप्ता को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. वह अशोक नगर रोड नंबर एक का रहने वाला है. सोनाहातू बाजार टांड़ निवासी बासुदेव दत्ता ने उसके खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में एसीबी में शिकायत की थी. यह जानकारी एसीबी के अधिकारियों ने दी.
एसीबी के अधिकारियों के अनुसार बासुदेव दत्ता ने 21 जनवरी 2019 को गोमेयाडीह मौजा स्थित तीन डिसमिल जमीन की दाखिल खारिज कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था. इसके बाद सोनाहातू अंचल के राजस्व कर्मचारी अरविंद ने बासुदेव को फोन कर कहा कि जमीन की दाखिल- खारिज से संबंधित पेपर उसके पास आ गया है.
इसके बाद राजस्व कर्मचारी ने बासुदेव को मिलने के लिए बुलाया. मिलने पर राजस्व कर्मचारी ने काम करने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की. जब बासुदेव ने 10 हजार रुपये देने में असमर्थता जतायी, तब राजस्व कर्मचारी ने प्रति डिसमिल दो हजार की दर से कुल छह हजार रुपये की मांग की. इस पर बासुदेव ने कहा कि वह गरीब है और इतने पैसे की जुगाड़ नहीं कर पायेगा. तब राजस्व कर्मचारी पांच हजार रुपये लेकर काम करने के लिए तैयार हो गया. इधर, शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने मामले की शिकायत एसीबी से की.
सत्यापन के दौरान आरोप सही पाये जाने पर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार करने के लिए एसीबी की टीम को सोनाहातू भेजा गया. इसके बाद एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते सोनाहातू अंचल कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया.