25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटल स्मृति वेंडर मार्केट में दुकान आवंटन का मामला, फुटपाथ दुकानदारों की आपत्ति के बावजूद करायी गयी लॉटरी

रांची : जयपाल सिंह स्टेडियम के दक्षिणी छोर पर बने अटल स्मृति वेंडर मार्केट में दुकानों का आवंटन विवादों में घिर गया है. टाउन वेंडिंग कमेटी में शामिल फुटपाथ दुकानदारों का आरोप है कि इस मार्केट में कई ऐसे लोगों को दुकानें आवंटित कर दी गयी हैं, जो वास्तव में फुटपाथ दुकानदार नहीं हैं. दुकानें […]

रांची : जयपाल सिंह स्टेडियम के दक्षिणी छोर पर बने अटल स्मृति वेंडर मार्केट में दुकानों का आवंटन विवादों में घिर गया है. टाउन वेंडिंग कमेटी में शामिल फुटपाथ दुकानदारों का आरोप है कि इस मार्केट में कई ऐसे लोगों को दुकानें आवंटित कर दी गयी हैं, जो वास्तव में फुटपाथ दुकानदार नहीं हैं.
दुकानें लेने के लिए इन लोगों ने रांची नगर निगम में अपनी पहुंच, पैरवी और पैसे का इस्तेमाल किया है. रांची नगर निगम के आला अधिकारियों लिए इस विवाद को सुलझाना अब चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है.
गौरतलब है कि सात मार्च को रांची नगर निगम ने लॉटरी के माध्यम से अटल स्मृति वेंडर मार्केट में 420 से अधिक दुकानदारों को दुकानें आवंटित की थीं.
इससे दो दिन पहले ही चयनित फुटपाथ दुकानदारों का नाम सार्वजनिक किया था. इस सूची में कुछ ऐसे लोगों के नाम थे, जो वास्तव में फुटपाथ दुकानदार थे ही नहीं. इस पर वेंडिंग कमेटी में शामिल फुटपाथ दुकानदारों ने नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष आपत्ति जतायी.
इनका कहना था कि नगर निगम द्वारा बनायी गयी लिस्ट में 20 से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जो वास्तव में फुटपाथ दुकानदार हैं ही नहीं. ऐसे लोगों का नाम लिस्ट से हटाया जाये. इस पर नगर निगम के पदाधिकारियों ने कहा कि अभी लॉटरी होने दें. बाद में जांच की जायेगी. उसमें अगर कोई फर्जी फुटपाथ दुकानदार मिलता है, तो उसका अावंटन रद्द किया जायेगा. इस पर फुटपाथ दुकानदार शांत हो गये.
नगर आयुक्त ने आवंटन संबंधी फाइल मंगायी, करेंगे पड़तालवेंडर मार्केट में दुकान आवंटन को लेकर उपजे विवाद के मद्देनजर नगर आयुक्त ने मंगलवार को इससे संबंधित सभी फाइलें मंगवायीं. वे इसकी पड़ताल करेंगे कि फुटपाथ दुकानदारों द्वारा किया जा रहा दावा कहां तक सही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत जल्द टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक भी निगम में बुलायी जा सकती है. इस बैठक में सभी फुटपाथ दुकानदारों से भी पूछताछ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें