रांची : विधानसभा से पहले लोकसभा का चुनाव सेमीफाइनल : सुप्रियो
रांची : झामुमो रांची जिला समिति की बैठक बुधवार को बरियातू स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई. इसमें लोकसभा में पार्टी की भूमिका, सदस्यता अभियान, पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं की सूची, सोशल मीडिया व आचार संहिता से संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श किया गया. केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कार्यकर्ताओं को जिला समिति के आदेश पर काम करने […]
रांची : झामुमो रांची जिला समिति की बैठक बुधवार को बरियातू स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई. इसमें लोकसभा में पार्टी की भूमिका, सदस्यता अभियान, पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं की सूची, सोशल मीडिया व आचार संहिता से संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श किया गया.
केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कार्यकर्ताओं को जिला समिति के आदेश पर काम करने का निर्देश दिया. कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले लोकसभा का चुनाव सेमीफाइनल है. इसमें कार्यकर्ता बूथ स्तरीय कार्य कर पार्टी को मजबूती प्रदान कर सकते हैं. इसका फायदा पार्टी को विधानसभा चुनाव में मिलेगा. उन्होंने पार्टी के नीति-सिद्धातों को सोशल मीडिया द्वारा जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया.
जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम ने कहा कि पार्टी गठबंधन धर्म का पालन पूरी मुस्तैदी के साथ करेगी. कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव अंतु तिर्की ने किया. बैठक में महुआ माजी, शमनूर मंसूरी, पवन जेड़िया, नितिन अग्रवाल, सतीश ठाकुर, एजाज शाह, वसीम राजा, रोशन सिंह, अश्वनी शर्मा, वीरू साहू, मंटू लाला, सोमबीत माजी, आशुतोष, संजय आदि मौजूद थे.