रांची : ग्राहकों की संतुष्टि का रखें ध्यान

रांची : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) के कार्यकारी निदेशक (बिहार-झारखंड) विभाष कुमार ने बुधवार को कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने झारखंड में कंपनी की प्रगति के बारे में जानकारी ली. श्री कुमार ने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य हासिल करें.उन्होंने चुनिंदा डीलर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 8:12 AM
रांची : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) के कार्यकारी निदेशक (बिहार-झारखंड) विभाष कुमार ने बुधवार को कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने झारखंड में कंपनी की प्रगति के बारे में जानकारी ली.
श्री कुमार ने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य हासिल करें.उन्होंने चुनिंदा डीलर व डिस्ट्रीब्यूटरों से भी बात की. मौके पर इंडियन ऑयल के डीजीएम श्यामल देबनाथ, इंडेन के चीफ एरिया मैनेजर हरीश दीपक, डीजीएम आलोक कुमार आदि थे. कार्यकारी निदेशक गुरुवार को जमशेदुपर स्थित प्लांट का निरीक्षण करेंगे.
फरवरी में पदभार ग्रहण किया : विभाष कुमार ने फरवरी 2019 में ही कार्यकारी निदेशक का पदभार ग्रहण किया है. इसके पूर्व वे मुंबई में चीफ जनरल मैनेजर (इंजीनियरिंग) पद पर कार्यरत थे. वे अभियंत्रण परियोजना क्रियान्वयन, परियोजना निर्माण, वार्तालाप, पीएस के पूर्ण चक्रीय क्रियान्वयन के मामले के एक्सपर्ट हैं. उन्होंने बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सिंदरी से यांत्रिकी अभियंत्रण में बीइ की डिग्री ली. वहीं दिल्ली विवि से एमबीए किया व आइआइएम अहमदाबाद से प्रबंधन में डिग्री ली.

Next Article

Exit mobile version