बुढ़मू : सुरक्षा के बीच निकली कलश यात्रा

बुढ़मू : छावनी में तब्दील चकमे गांव में हनुमान मंदिर की वर्षगांठ पर मस्जिद रोड से कलश यात्रा निकाली गयी. प्रशासन की निगरानी में लगभग एक हजार श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए. शिव मंदिर प्रांगण के समीप स्थित नदी से जल उठाया गया और चकमे स्कूल रोड होते हुए मंदिर प्रांगण में जाकर समापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 8:12 AM
बुढ़मू : छावनी में तब्दील चकमे गांव में हनुमान मंदिर की वर्षगांठ पर मस्जिद रोड से कलश यात्रा निकाली गयी. प्रशासन की निगरानी में लगभग एक हजार श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए. शिव मंदिर प्रांगण के समीप स्थित नदी से जल उठाया गया और चकमे स्कूल रोड होते हुए मंदिर प्रांगण में जाकर समापन हुआ. कलश यात्रा में पूर्व विधायक रामचंद्र बैठा, आजसू के रामजीत गंझू, जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी सहित अन्य शामिल हुए.
सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न करायी गयी कलश यात्रा
कलश यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए एसडीओ गरिमा सिंह, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, सीओ सुनील चंद्र, बीडीओ संजीव कुमार, बुढ़मू थाना प्रभारी लालजी यादव, ठाकुरगांव थाना प्रभारी नवीन रजक पुलिस बल के साथ सुबह से ही चकमे गांव में डटे हुए थे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह जगह बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गयी थी. कहा कि कोई घटना नहीं हो इसके लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी.
क्यों करनी पड़ी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
विगत वर्ष 27 मार्च 2018 को हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत आयोजित होनेवाले कलश यात्रा के मस्जिद मार्ग से गुजरने का विरोध करते हुए एक समुदाय विशेष के द्वारा एसडीओ के पास ज्ञापन सौंपा गया था.
उस दौरान तत्कालीन एसडीओ अंजलि यादव ने मस्जिद मार्ग से 21 महिलाओं को गुजरने की अनुमति दी थी, लेकिन कलशधारियों ने इस आदेश का विरोध करते हुए मस्जिद मार्ग से ही कलश यात्रा निकालने का प्रयास किया. जिसमें पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हुई थी.
उक्त झड़प में कई लोग घायल भी हुए थे. मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इस बार एसडीओ गरिमा सिंह ने शांतिपूर्ण तरीके से मस्जिद रोड से होते हुए कलश यात्रा निकालने की अनुमति दी और इसी के तहत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version