रांची नगर निगम की साख दांव पर, दो खेमों में बंटे शहर के फुटपाथ दुकानदार
अटल स्मृति वेंडर मार्केट में दुकानों के आवंटन में गड़बड़ी का मामला रांची : अटल स्मृति वेंडर मार्केट की दुकानों के आवंटन में हुई गड़बड़ी का मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में रांची नगर निगम के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और उनके करीबियों पर गंभीर आरोप भी लग रहे हैं, जिससे नगर निगम […]
अटल स्मृति वेंडर मार्केट में दुकानों के आवंटन में गड़बड़ी का मामला
रांची : अटल स्मृति वेंडर मार्केट की दुकानों के आवंटन में हुई गड़बड़ी का मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में रांची नगर निगम के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और उनके करीबियों पर गंभीर आरोप भी लग रहे हैं, जिससे नगर निगम की साख दांव पर लगी है.
विवाद के मद्देनजर नगर आयुक्त मनोज कुमार ने वेंडर मार्केट में दुकानों के आवंटन से जुड़ी फाइलें अपने पास मंगा तो ली हैं, लेकिन इसकी जांच कब तक पूरी होगी कुछ कहा नहीं जा सकता है.
इधर, इस मामले को लेकर शहर के फुटपाथ दुकानदार दो खेमों में बंट गये हैं. दोनों खेमों ने बुधवार को नगर आयुक्त को अपनी-अपनी दलील देकर ज्ञापन भी सौंपा है. झारखंड फुटपाथ दुकानदार संघ ने नगर आयुक्त को सौंपे अपने ज्ञापन में कहा है कि नगर निगम के कुछ प्रभावशाली लोगों ने फर्जी फुटपाथ दुकानदारों को बैकडोर से दुकान आवंटित की हैं.
इसकी जांच होनी चाहिए. जो भी लोग दोषी पाये जाते हैं, उन पर कार्रवाई हो. साथ ही फर्जी दुकानदारों का आंवटन रद्द कर वाजिब दुकानदार को उसकी जगह बसाया जाये. जब तक इस मामले में ‘दूध का दूध और पानी का पानी’ नहीं हो जाता है, तब तक कोई भी फुटपाथ दुकानदार वेंडर मार्केट में दुकान नहीं लगायेगा.
वहीं, फुटपाथ दुकानदार संघ कचहरी रोड ने नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन कहा है कि वेंडर मार्केट में दुकानों के आवंटन में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है. जिन दुकानदारों को लॉटरी में मनचाही दुकान नहीं मिली है, वे ही भ्रांति फैला रहे हैं. इसलिए इनकी मांगों को नजरअंदाज करते हुए नगर निगम विधि सम्मत कार्रवाई करे.
टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाने की मांग
रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ के अध्यक्ष दीपक सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय ने बुधवार को रांची नगर निगम में ज्ञापन दिया.
ज्ञापन के माध्यम से नगर आयुक्त से मांग की गयी है कि वेंडर मार्केट में दुकानों के आवंटन को लेकर उपजे विवाद को सुलझाने के लिए जल्द से जल्द टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक बुलायी जाये. बिना बैठक के इस मामले का समाधान नहीं निकल सकता है.