रांची : चढ़ाया जा रहा था एक्सपायरी ब्लड, मरीज की हालत बिगड़ी
रांची : रिम्स में डॉ शीतल मलुआ की यूनिट में भर्ती मरीज कोमा गोस्वामी को इरबा स्थित एक अस्पताल से लाया गया एक्सपायरी ब्लड चढ़ाने से उनकी हालत बिगड़ गयी. हालांकि, समय रहते ही नर्सों ने देख लिया और जिसके कारण मरीज की जान बच गयी. बताया जाता है कि मरीज को पेट की कुछ […]
रांची : रिम्स में डॉ शीतल मलुआ की यूनिट में भर्ती मरीज कोमा गोस्वामी को इरबा स्थित एक अस्पताल से लाया गया एक्सपायरी ब्लड चढ़ाने से उनकी हालत बिगड़ गयी. हालांकि, समय रहते ही नर्सों ने देख लिया और जिसके कारण मरीज की जान बच गयी.
बताया जाता है कि मरीज को पेट की कुछ गंभीर बीमारी है. उन्हें ब्लड की कमी हुई तो ए पॉजिटिव ब्लड चढ़ाने को कहा गया. रिम्स के ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव ब्लड नहीं होने के कारण ओरमांझी स्थित अस्पताल से ब्लड लाया गया.
डोनर कार्ड देने के बाद भी 17 सौ रुपये लिये गये. लेकिन वह एक्सपायरी निकला. ब्लड पूरा जमा हुआ और उसमें रेशा दिख रहा है. मरीज के परिजन ने सारी बात रिम्स के चिकित्सकों को भी बतायी है.