रांची : फरवरी में एक्सपायर हो चुका है ई-रिक्शों का रूट पास, नया मई के बाद जारी किया जायेगा

रांची : राजधानी के विभिन्न मार्गों पर चल रहे 1100 से अधिक ई-रिक्शा के रूट पास की समय सीमा फरवरी माह में ही समाप्त हो गयी है. इसके बावजूद ये ई-रिक्शा आज भी बेधड़क शहर के सड़कों पर चल रहे हैं. आचार संहिता के लगने के कारण नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा चालकों को नये सिरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 8:30 AM
रांची : राजधानी के विभिन्न मार्गों पर चल रहे 1100 से अधिक ई-रिक्शा के रूट पास की समय सीमा फरवरी माह में ही समाप्त हो गयी है. इसके बावजूद ये ई-रिक्शा आज भी बेधड़क शहर के सड़कों पर चल रहे हैं. आचार संहिता के लगने के कारण नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा चालकों को नये सिरे से रूट पास भी नहीं दिया जा रहा है. वहीं, नगर निगम के पदाधिकारियों ने कहा कि अब आचार संहिता के समाप्त होने के बाद ही नये सिरे से रूट पास का वितरण किया जायेगा.
इधर, नगर निगम ने ट्रैफिक एसपी से आग्रह किया गया है कि जब तक ई-रिक्शों कर नया रूट पास जारी नहीं हो जाता है तब तक पुराने रूट पास पर ही ई-रिक्शा को शहर में चलने दिया जाये. इन ई-रिक्शों पर किसी तरह की कार्रवाई पुलिस द्वारा न की जाये.
गलत रूट में चलनेवाले पर होगी कार्रवाई
नगर निगम के ट्रांसपोर्ट सेल के पदाधिकारियों ने कहा कि फिलहाल ई-रिक्शों को पुराने रूट पास पर ही चलने की अनुमति दी गयी है. लेकिन जिन्हें जिस रूट का पास मिला है, उन्हें उसी रूट पर चलना होगा. अगर कोई भी ई-रिक्शा चालक अपने पुराने रूट का वॉयलेशन करता है, तो उसपर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version