भाकपा ने हजारीबाग से मेहता और दुमका से सेवापति मुर्मू को उतारा
रांची :गुरुवार को भाकपा राज्य कार्यकारिणी की बैठक में प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया़ बैठक में फैसला लिया गया कि जिन सीटों पर वामदल के प्रत्याशी होंगे, वहां पार्टी उन्हें समर्थन करेगी, बाकी जगहों पर महागठबंधन को समर्थन दिया जायेगा़ कार्यकारिणी की बैठक के बाद पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि बाबूलाल मरांडी, […]
रांची :गुरुवार को भाकपा राज्य कार्यकारिणी की बैठक में प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया़ बैठक में फैसला लिया गया कि जिन सीटों पर वामदल के प्रत्याशी होंगे, वहां पार्टी उन्हें समर्थन करेगी, बाकी जगहों पर महागठबंधन को समर्थन दिया जायेगा़
कार्यकारिणी की बैठक के बाद पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन व अन्य लोगों के कहने पर भी कांग्रेस ने हजारीबाग सीट नहीं छोड़ी. मासस के अरुप चटर्जी ने भी कहा था कि हम धनबाद में प्रत्याशी नहीं देंगे, कांग्रेस हजारीबाग छोड़ दे, पर कांग्रेस नहीं मानी. इसके बाद यह फैसला लिया गया है कि हम हजारीबाग के साथ-साथ दुमका से भी अपना प्रत्याशी देंगे.