24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिठोरिया में एसयूवी से 30 लाख और रांची एयरपोर्ट से नौ लाख रुपये बरामद

एक पूर्व मंत्री का बताया जा रहा है पैसा रिश्तेदार को टिकट दिलाने के लिए पूर्व मंत्री दिल्ली में कर रहे कैंप पिठोरिया/रांची: पतरातू-रांची रोड में गुरुवार को एक एसयूवी से पिठोरिया पुलिस ने 30 लाख रुपये नकद बरामद किये हैं. वहीं, रांची एयरपोर्ट से भी नौ लाख रुपये बरामद िकये गये हैं. पिठोरिया में […]

एक पूर्व मंत्री का बताया जा रहा है पैसा
रिश्तेदार को टिकट दिलाने के लिए पूर्व मंत्री दिल्ली में कर रहे कैंप
पिठोरिया/रांची: पतरातू-रांची रोड में गुरुवार को एक एसयूवी से पिठोरिया पुलिस ने 30 लाख रुपये नकद बरामद किये हैं. वहीं, रांची एयरपोर्ट से भी नौ लाख रुपये बरामद िकये गये हैं.
पिठोरिया में जब्त एसयूवी में उसके मालिक पतरातू सौंदा निवासी गजानंद प्रसाद, उनका भतीजा उमेश्वर प्रसाद और गाड़ी का चालक हीरा प्रसाद मौजूद थे. बताया गया कि पुलिस ने पिठोरिया थाना के सामने लगाये गये चेकपोस्ट पर एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर (जेएच01बीएफ–9019) को चेकिंग के लिए रोका.
जांच के दौरान वाहन से 30 लाख रुपये नकद बरामद किये गये. यह जानकारी लॉ एंड ऑर्डर पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि रुपये के संबंध में पूछने पर वाहन मालिक समेत अन्य लोग सही जानकारी नहीं दे पाये. समय दिये जाने के बावजूद वे लोग रुपये का प्रमाण देने में असमर्थ रहे. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जिनका रुपया है, वो आ रहे हैं.
इसके बाद आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला देते हुए प्रशासन ने 30 लाख रुपये जब्त कर लिये. हालांकि सूत्रों ने बताया कि वाहन पर सवार लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि उक्त पैसा एक पूर्व मंत्री का है, जो विवादों में रहे हैं. वर्तमान में अपने रिश्तेदार को टिकट दिलवाने के लिए वह दिल्ली में कैंप किये हुए हैं. कहा जा रहा है कि 30 लाख रुपये उसी पूर्व मंत्री के पास दिल्ली पहुंचाना था. बताया जा रहा है कि गजानंद उर्फ गज्जू पतरातू और बड़कागांव में रेलवे साइडिंग के धंधे से जुड़ा है और उसका पूर्व मंत्री से पुराना संबंध है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर खुद पिठोरिया थाने पहुंचे और पकड़े गये लोगों से पूछताछ की. वहीं सूचना पाकर आयकर अधिकारी भी मामले की पड़ताल में जुट गये हैं. वाहन चेकिंग के दौरान कांके बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल, सीओ कांके अनिल कुमार और पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम सहित सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से नौ लाख बरामद
रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में गुरुवार की रात चेकिंग के दौरान नौ लाख रुपये के साथ विनोद कुमार सबरवाल को पकड़ा गया है. पकड़े जाने के बाद उन्हें सीआइएसएफ ने आयकर विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है.
इसके साथ ही रुपये के संबंध में जांच की जा रही है. सबरवाल दिल्ली की एक कंपनी से जुड़े बताये जाते हैं. उन्होंने आरंभिक पूछताछ में बताया कि रुपये लेकर वे दिल्ली से रांची एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद वे बोकारो जाने वाले थे, क्योंकि बोकारो में एयरपोर्ट निर्माण का काम चल रहा है, जहां भुगतान करना था. मामले की आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं.
बेंगाबाद में एसयूवी से 15 लाख बरामद
-बोकारो से देवघर जा रहा था वाहन, जांच में जुटे आयकर पदाधिकारी
धनबाद/बेंगाबाद : बेंगाबाद पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक एसयूवी वाहन से 15 लाख रुपया बरामद किया है. मामले की जांच आयकर विभाग के अधिकारी कर रहे हैं.
फिटकोरिया के पास गुरुवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान एसयूवी वाहन की जांच की गयी. इसी दौरान उक्त वाहन के अंदर रखे बैग से 15 लाख रुपया पुलिस ने बरामद किया. बोकारो स्थित भारत री रोलिंग मिल का कर्मचारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि मिल मालिक दीपक गुप्ता ने उसे गुरुवार को 15 लाख रुपये देकर देवघर भेजा था. रांची के हीरा लाल गुप्ता का जब्त वाहन बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें