रांची : ….जब तेजप्रताप ने दिया छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा कहा- नादान हैं वो लोग, जो मुझे नादान समझते हैं

रांची : तेजप्रताप यादव ने गुरुवार शाम को ट्वीट कर यह जानकारी दी कि उन्होंने छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है ‘नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं. कौन कितना पानी में है सबकी खबर है मुझे.’ अपने समर्थकों को दिलाना चाहते हैं टिकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2019 8:56 AM

रांची : तेजप्रताप यादव ने गुरुवार शाम को ट्वीट कर यह जानकारी दी कि उन्होंने छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है ‘नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं. कौन कितना पानी में है सबकी खबर है मुझे.’

अपने समर्थकों को दिलाना चाहते हैं टिकट : सूत्रों का कहना है कि तेजप्रताप यादव शिवहर सीट से अंगेश सिंह और जहानाबाद सीट से चंद्रप्रकाश को टिकट दिलवाना चाहते थे. इसके लिए वह अपने भाई तेजस्वी यादव से बात करने वाले थे.

टिकट बंटवारे के मुद्दे को लेकर ही वह गुरुवार की दोपहर ढाइ बजे राजद प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन करने वाले थे. इसके लिए बकायदा प्रेस को आमंत्रण भेजा गया. वहां मीडिया पहुंची, लेकिन दोपहर करीब सवा तीन बजे संवाददाता सम्मेलन रद्द कर दिया गया.

तेजस्वी की सभाएं स्थगित

वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने गले में दर्द की शिकायत के बाद गुरुवार को बांका और झाझा में होने वाली उनकी चुनाव सभाएं स्थगित कर दीं. वह शुक्रवार को दोपहर बाद वहां जा सकते हैं. उनकी चुनाव सभाएं टलने पर गुरुवार को सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

महागठबंधन के घटक दलों का संयुक्त संवाददाता सम्मेलन शुक्रवार की सुबह 10 बजे होटल मौर्या में होगा. इसमें सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सीटों की घोषणा की जायेगी. इससे पहले इस संवाददाता सम्मेलन का आयोजन गुरुवार शाम छह बजे होटल मौर्या में किया गया था, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version