रातू : ग्रामीणों ने सीएचसी प्रभारी से की उच्च स्तरीय जांच की मांग
रातू : सीएचसी रातू से नवजात शिशु की चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है. गुरुवार को ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत कश्यप से मिला. लोगों का कहना था कि उक्त घटना प्रबंधन की लापरवाही है. ड्यूटी के दौरान डॉ दिनकर अपने निजी अस्पताल मादी मेमोरियल किसके आदेश पर गये थे. अज्ञात […]
रातू : सीएचसी रातू से नवजात शिशु की चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है. गुरुवार को ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत कश्यप से मिला.
लोगों का कहना था कि उक्त घटना प्रबंधन की लापरवाही है. ड्यूटी के दौरान डॉ दिनकर अपने निजी अस्पताल मादी मेमोरियल किसके आदेश पर गये थे. अज्ञात महिला 32 घंटा से महिला वार्ड में कैसे थी. उस महिला से सहिया, नर्स व गार्ड ने क्यों नहीं पूछताछ की.
इस पर प्रभारी ने बताया कि शिशु का पता लगाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. सभी सहिया से शिशु को ढूंढने का निर्देश दिया गया है. इधर, पीड़िता ममता देवी की सास व मां से पूछताछ की गयी. सहिया फुलमनी का भी बयान लिया गया. मौके पर मौजूद बीडीओ अविनाश पूर्णेंदु ने प्रबंधन की ओर से घटना की जिम्मेदारी ली.
उन्होंने इसे बड़ी साजिश का हिस्सा बताते हुए मामले को बेहद शर्मनाक बताया और इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान प्रमुख सुरेश मुंडा, उप प्रमुख महमूद अंसारी, किशुन उरांव, परमेश्वर गोप, कृष्णा भगत, कामेश्वर महतो, राजेश सिंह, प्रवीण सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.