रांची : आर्म्स एक्ट में अपील याचिका खारिज, सजा बरकरार
रांची : एजेसी प्रदीप कुमार की अदालत ने आर्म्स एक्ट में सजायाफ्ता इसराफिल अंसारी की अपील याचिका खारिज करते हुए उसकी सजा को बरकरार रखा है. इसराफिल बेड़ो थाना कांड संख्या 53/03 मामले में अभियुक्त है. पुलिस ने छापेमारी में बेड़ो चांगनी गांव स्थित उसके घर से देशी कट्टा अौर दो गोली बरामद किये थे. […]
रांची : एजेसी प्रदीप कुमार की अदालत ने आर्म्स एक्ट में सजायाफ्ता इसराफिल अंसारी की अपील याचिका खारिज करते हुए उसकी सजा को बरकरार रखा है. इसराफिल बेड़ो थाना कांड संख्या 53/03 मामले में अभियुक्त है.
पुलिस ने छापेमारी में बेड़ो चांगनी गांव स्थित उसके घर से देशी कट्टा अौर दो गोली बरामद किये थे. निचली अदालत ने अभियुक्त को तीन साल की सजा अौर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया था. अभियुक्त ने सजा के खिलाफ ज्यूडिशियल कमिश्नर की अदालत में अपील याचिका दायर की थी. ज्यूडिशियल कमिश्नर की अदालत से उक्त अपील को सुनवाई के लिए एजेसी की अदालत में हस्तांतरित था.