14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : संवेदनशील क्षेत्रों में मोबाइल टावर वैन से दूरसंचार व्यवस्था बहाल होगी

रांची : चुनाव आयोग ने संवेदनशील और संचार व्यवस्था की अनुपलब्धता वाले क्षेत्रों पर मोबाइल टावर वैन एवं वायरलेस के माध्यम से दूरसंचार व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में चुनाव संचालन को लेकर विधि व्यवस्था की समीक्षा की गयी. आयोग के अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों के हेलीपैड पर रात को […]

रांची : चुनाव आयोग ने संवेदनशील और संचार व्यवस्था की अनुपलब्धता वाले क्षेत्रों पर मोबाइल टावर वैन एवं वायरलेस के माध्यम से दूरसंचार व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में चुनाव संचालन को लेकर विधि व्यवस्था की समीक्षा की गयी.
आयोग के अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों के हेलीपैड पर रात को हेलीकॉप्टर लैंडिंग कराने को लेकर जानकारी ली. उन्होंने कलस्टर प्वाइंट पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधा व्यवस्था की समीक्षा की. पानी की किल्लत वाले कलस्टरों पर उपायुक्तों को 5000 लीटर क्षमता वाला पानी टैंकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कलस्टर पर प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मियों के लिए एंटी मलेरियल टैबलेट उपलब्ध कराने को कहा.
चिकित्सा कर्मियों का दल भी कलस्टर पर भेजने का निर्देश दिया. चिकित्सा कर्मचारी वहां बीमारियों के निरोध के लिए आवश्यक उपाय करेंगे. आयोग ने सीमाओं को सील करने और अंतरराज्यीय समन्वय सुनिश्चित करने के लिए सीमावर्ती राज्यों के साथ अंतरराज्यीय सीमा वार्ता की जानकारी ली.
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे व मनीष रंजन, गृह विभाग की विशेष सचिव तदाशा मिश्रा, सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाटकर, आइजी अभियान आशीष बत्रा, स्पेशल टास्क फोर्स के एसपी राजीव रंजन, उड़ान संचालन के निदेशक कैप्टन एसपी सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें