जनमत तीसरे विकल्प के तौर पर सभी 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगा

रांची : जनमत तीसरे विकल्प के तौर पर राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. जनमत भाजपा भगाअो-विपक्ष हटाअो अौर झारखंड बचाअो के नारे के साथ जनता के समक्ष आ रहा है. शनिवार को जनमत के घटक दलों के नेताअों ने संवाददाता सम्मेलन में संयुक्त रूप से चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2019 12:22 AM

रांची : जनमत तीसरे विकल्प के तौर पर राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. जनमत भाजपा भगाअो-विपक्ष हटाअो अौर झारखंड बचाअो के नारे के साथ जनता के समक्ष आ रहा है.

शनिवार को जनमत के घटक दलों के नेताअों ने संवाददाता सम्मेलन में संयुक्त रूप से चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया.
घोषणा पत्र में आदिवासियों मूलवासियों के विस्थापन पर रोक लगाने, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन नहीं करने, पेसा कानून लागू करने, अनुसूचित क्षेत्रों में समता जजमेंट का पालन करने व खनन के लिए कंपनियों को लीज नहीं देने, झारखंडी भाषाअों के लिए साहित्य अकादमी का गठन करने, सरना कोड लागू करने सहित अन्य बिंदु शामिल किये गये हैं.
इससे पूर्व जनमत घटक दल झारखंड पीपुल्स पार्टी के नेता सूर्य सिंह बेसरा, राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी की पुष्पा टेटे सहित अन्य ने कहा कि कि जनमत के बैनर तले चार पंजीकृत राजनीतिक दल हैं.
इनमें झारखंड मुक्ति मोरचा उलगुलान, झारखंड पीपुल्स पार्टी, राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी अौर बहुजन मुक्ति पार्टी शामिल हैं. घटक दलों में सीटों के बंटवारे के लेकर जो सहमति बनी है, उसके तहत झारखंड पीपुल्स पार्टी को जमशेदपुर, हजारीबाग, चतरा अौर दुमका की सीट आवंटित की गयी है. रांची से राजू महतो चुनाव लड़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version