पिछले चुनाव से बेहतर रहेगा इस बार प्रदर्शन, जीतेंगे झारखंड की सभी 14 सीटें

संताल परगना के तीन लोकसभा क्षेत्रों के प्रमुख पदाधिकारियों व 18 विधानसभा कोर कमेटी के साथ अलग-अलग बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड में भाजपा का इस बार लोकसभा चुनाव में पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन रहेगा. दुमका व राजमहल सीट जो पिछली बार भाजपा हार गयी थी, वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2019 12:24 AM

संताल परगना के तीन लोकसभा क्षेत्रों के प्रमुख पदाधिकारियों व 18 विधानसभा कोर कमेटी के साथ अलग-अलग बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड में भाजपा का इस बार लोकसभा चुनाव में पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन रहेगा.

दुमका व राजमहल सीट जो पिछली बार भाजपा हार गयी थी, वह भी भाजपा की झोली में होगी. उन्होंने कहा कि सादे कागज में कोई लिख ले, पार्टी 14 के 14 सीट यहां जीतेगी.
रघुवर दास ने पत्रकारों से कहा कि संताल परगना के दुमका व राजमहल के निवर्तमान सांसद के प्रति लोगों की नाराजगी दिखी है. न तो क्षेत्र की समस्या को सदन में उठाया, न जनता की आवाज जनप्रतिनिधि के रूप में पहुंचायी. यहां तक कि सदन चलते समय उपस्थित भी नहीं हुए. इससे जनता में आक्रोश है. इससे ठीक उलट गोड्डा में सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने क्षेत्र के विकास के लिए मिसाल पेश की है.
संताल परगना में राष्ट्र विरोधी शक्तियां गरीब-आदिवासियों को भड़काते रहे हैं. केंद्र सरकार ने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की पहली किस्त भेजी है. लेकिन ऐसी शक्तियां किसानों को योजना का लाभ लेने से यह कह कर रोक रही है कि योजना का लाभ लेने से जमीन छीन जायेगी.

Next Article

Exit mobile version