लोकसभा चुनाव की तपिश अब धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है. राजनीतिक दल एक-दूसरे को घेरने की रणनीति पर काम करने लगे हैं. एक-दूसरे पर सभी की पैनी निगाह है. झामुमो ने रांची विवि के दीक्षांत समारोह में रांची विवि के वीसी द्वारा मैं भी चौकीदार का नारा बुलंद किये जाने की बात को गंभीरता से लिया है.
झामुमो ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. उधर, भाजपा ने प्रधानमंत्री का मैं भी चौकीदार कार्यक्रम के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. इसके साथ ही भाजपा का प्रचार अभियान अब जोर पकड़ेगा.
झाविमो भी दो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुनावी समर में कूद चुका है. वहीं राजद ने चुनाव को लेकर रणनीति तय करने के लिए वार रूम बनने की घोषणा की है.
रांची विवि के वीसी के खिलाफ चुनाव अायोग से की शिकायत
रांची : झामुमो ने रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय के खिलाफ मुख्य निर्वाची पदाधिकारी से शिकायत की है. कुलपति पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने 29 मार्च को संपन्न विवि के दीक्षांत समारोह में भाजपा का नारा- मैं भी चौकीदार हूं का जिक्र किया.
उन्होंने विद्यार्थियों से भी चौकीदार बनने को कहा. झामुमो ने मुख्य निर्वाची पदाधिकारी से कुलपति के भाषण की रिकॉर्डिंग की जांच कराने तथा उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया है.
इस मामले को लेकर पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाअों पर भाजपा द्वारा कब्जा करने की बात रांची विवि के दीक्षांत समारेह से साफ हो जाती है.
जहां दुनिया भर में गाउन पहन कर डिग्री व पीएचडी उपाधि लेने की पुरानी परंपरा तोड़ कर पगड़ी पहनकर यह काम हुआ. सुप्रियो ने कहा कि अब विवि के विद्यार्थियों को भी पढ़ने-पढ़ाने के बजाय चौकीदार बनने की सलाह दी जा रही है.
जबकि राज्य के चौकीदारों को चार माह से वेतन नहीं मिल रहा है. दूसरी अोर राज्य के मंत्री थाना में थाना प्रभारी को हड़काते हैं तथा चौकीदारों से उलझ पड़ते हैं. दो दिन पहले तो हाइट हो गया, जब भाजपा कार्यालय में एक चौकीदार को पीट दिया गया. उसका दोष यही था कि वह राज्य का मूलवासी है तथा पिछड़े वर्ग से है.
सुप्रियो ने कहा कि रांची जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि वह दोषी पर धारा-307 (हत्या का प्रयास) भी लगाये तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी हो. हमें सूचना मिली है कि इस घटना का मुख्य अारोपी संताल परगना का है.
कांग्रेस ने भी की शिकायत
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ विश्वविद्यालय के 32वें दीक्षांत समारोह के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर विधिसम्मत कार्रवाई करने की मांग की है.
प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय के 32वें दीक्षांत समारोह में कुलपति ने छात्रों एवं अभिभावकों को चौकीदार बनने का उपदेश दिया था, जो आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है. शिक्षा जगत के सर्वोच्च पद पर आसीन पदाधिकारी द्वारा ऐसा उपदेश देना निंदनीय है.
झाविमो ने दो सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा
रांची : महागठबंधन में झाविमो ने अपने खाते की दो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कोडरमा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और गोड्डा सीट से झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव चुनाव लड़ेंगे.
शनिवार को पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये निर्णय के बाद उपाध्यक्ष सबा अहमद,महासचिव बंधु तिर्की व अभय सिंह ने संयुक्त रूप से यह जानकारी पत्रकारों को दी. बंधु ने कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस को सात, झामुमो को चार, झाविमो को दो और राजद को एक सीट दिया गया है.
श्री मरांडी ने कार्यकारिणी की बैठक में सभी पदाधिकारियों को चुनाव से संबंधित टिप्स दिये हैं ताकि न सिर्फ कोडरमा और गोड्डा, बल्कि महागठबंधन की सभी 14 सीटों पर जीत सुनिश्वित की जा सके. पार्टी ने 14 लोकसभा सीटों पर संयोजक बनाया है.
ये सभी संयोजक उस क्षेत्र में जाकर गठबंधन की पार्टियों के साथ समन्वय बनायेंगे और काम करेंगे. चतरा में कांग्रेस और राजद दोनों में से किसे सहयोग करेंगे, इस सवाल पर कहा कि महागठबंधन के जो साथी होंगे, उनका साथ देंगे.
14 सीटें जीतने की तैयारी करें : बाबूलाल : बाबूलाल ने कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि सिर्फ कोडरमा और गोड्डा ही नहीं बल्कि सभी 14 सीट जीतने की तैयारी करें.
ऐसे काम करें जैसे कि सभी सीटों पर हमारे ही प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हों. प्रदीप यादव ने पत्रकारों से कहा कि वहां के गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे आम जनता से कटे रहते हैं. इस बार हमारी जीत तय है.
बाबूलाल कोडरमा और प्रदीप गोड्डा से लड़ेंगे चुनाव
सभी सीटें जीतने कीतैयारी करें : बाबूलाल
झाविमो कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
प्रधानमंत्री का मैं भी चौकीदार कार्यक्रम आज
रांची : प्रदेश भाजपा कार्यालय में शनिवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि पूरे देश में 31 मार्च की शाम पांच बजे प्रधानमंत्री के मैं भी चौकीदार कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. पूरे देश में 500 जगहों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
झारखंड के सभी जिलों में कार्यक्रम होंगे. इसके लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गयी है. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर विपक्षी दलों में छटपटाहट है. भाजपा का विजय रथ आगे बढ़ चला है और अगले चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी की वापसी होगी.
प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अब तक ट्विटर पर मैं भी चौकीदार हेस्टैग पर 30 लाख बार रिट्विट हो चुका है. एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने कमेंट लिखे हैं. आज देश का हर नागरिक आतंकवाद, भ्रष्टाचार, घोटाला, गंदगी के खिलाफ एक सजग पहरेदार बन कर खड़ा है
. प्रतुल ने इस बात पर गहरी नाराजगी व्यक्त की कि राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है के नारे से देश के समक्ष चौकीदारों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाया है. मौके पर विनय कुमार जायसवाल, नवीन जायसवाल, मनोज मिश्र आदि मौजूद थे.
इनको प्रभारी बनाया गया
राजमहल-अनंत ओझा, दुमका-लुईस मरांडी, गोड्डा-निशिकांत दुबे, धनबाद-पीएन सिंह व राज सिन्हा, गिरिडीह- प्रकाश सेठ, कोडरमा -सुनील अग्रवाल, रांची-सीपी सिंह, लोहरदगा-सुदर्शन भगत, पलामू-बीडी राम, खूंटी-कड़िया मुंडा, अर्जुन मुंडा व नीलकंठ सिंह मुंडा, चतरा-अशोक शर्मा, चाईबासा-लक्षमण गिलुवा, जमशेदपुर महानगर-विद्युतवरण महतो व जमशेदपुर ग्रामीण-लक्ष्मण गिलुवा.
लाेकसभा चुनाव को लेकर वार रूम बनायेगा राजद
रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश राजद की ओर से रांची में वार रूम बनाया जायेगा. इसमें चुनावी रणनीति तय होगी़ साथ ही भाजपा के हिडेन एजेंडा को बेनकाब करेगी.
यह निर्णय शनिवार को राजद की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. बैठक के बाद पत्रकारों से प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में 98 प्रतिशत सदस्य मौजूद थे.
अन्नपूर्णा देवी व अन्य नेताओं के भाजपा में जाने के बाद से सिर्फ हजारीबाग के जिलाध्यक्ष ने पार्टी छोड़ी है. शेष सभी जिलों में पार्टी इंटैक्ट है. पार्टी ने पलामू से घुरन राम व चतरा से सुभाष यादव को उम्मीदवार बनाया है.
चतरा व पलामू को छोड़ कर शेष सभी सीटों पर महागठबंधन को जितायेंगे : श्री राणा ने कहा कि राजद महागठबंधन का हिस्सा है. चतरा व पलामू सीट देने को लेकर महागठबंधन में निवेदन किया गया है. बातचीत चल रही है. 31 मार्च को महागठबंधन की बैठक होनेवाली है.
इसमें इस पर निर्णय हो जायेगा. राजद के दोनों उम्मीदवार चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनायेंगे. चतरा व पलामू को छोड़ लोकसभा की सभी सीटों पर राजद महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का काम करेगी.
पांच को सुभाष व छह को घूरन करेंगे नामांकन
श्री राणा ने बताया कि चतरा सीट पर सुभाष यादव पांच अप्रैल व पलामू सीट पर घूरन राम छह अप्रैल को नामांकन करेंगे. एक सवाल के जवाब में कहा कि राजद के लालटेन की लौ कम नहीं होगी. किसी नेता के जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़नेवाला है.
हमारे रिजेक्ट, भाजपा में हो रहे सेलेक्ट
श्री राणा ने कहा कि भाजपा में उम्मीदवार का टोटा पड़ गया है. यही वजह है कि हमारे रिजेक्ट नेता भाजपा में सिलेक्ट हो रहे हैं. भाजपा पुराने कार्यकर्ताओं को ठेंगा दिखा रही है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ही झामुमो के संपर्क में है.
प्रत्याशियों की घोषणा एक-दो दिनों में
महागठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा में विलंब संबंधी सवाल पर सुप्रियो ने कहा कि हम यूनाइटेड माहौल में यह घोषणा करना चाहते हैं. अगले 24 से 48 घंटे के अंदर यह काम हो जायेगा. उन्होंने कहा कि हम झारखंड के अलावा अोड़िशा, प बंगाल व बिहार के अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी करेंगे. अोड़िशा की मयूरभंज सीट पर गुरुजी के निकटतम पारिवारिक सदस्य को टिकट देने का निर्णय हुआ है.
बिहार में सात व बंगाल में सात सीटों पर लड़ेंगे
पार्टी महासचिव ने कहा कि झामुमो अोड़िशा की एक (मयूरभंज), बिहार की चार (किशनगंज, पूर्णिया, बांका व गया) तथा प बंगाल की 10 सीटों (रायगंज, मालदा उत्तरी, मालदा दक्षिणी, बालुरघाट, बोलपुर, वीरभूम, आसनसोल, पुरुलिया, बांकुड़ा व झालदा) पर चुनाव लड़ेगा. अोड़िशा में कांग्रेस गठबंधन तथा अन्य दो राज्यों में झामुमो अकेले लड़ेगा.