सीवरेज-ड्रेनेज कार्य पूरा करने के लिए मांगा नौ माह का समय

रांची : शहर में जोन वन के सीवरेज-ड्रेनेज कार्य को पूरा करने के लिए ज्योति बिल्डटेक कंपनी ने नगर निगम से नौ माह का समय मांगा है. कंपनी की ओर से इस संबंध में नगर आयुक्त को पत्र सौंपा गया है. पत्र में कंपनी ने प्रोजेक्ट में देरी होने के कारणों का हवाला देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2019 12:59 AM

रांची : शहर में जोन वन के सीवरेज-ड्रेनेज कार्य को पूरा करने के लिए ज्योति बिल्डटेक कंपनी ने नगर निगम से नौ माह का समय मांगा है. कंपनी की ओर से इस संबंध में नगर आयुक्त को पत्र सौंपा गया है.

पत्र में कंपनी ने प्रोजेक्ट में देरी होने के कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि नौ माह का समय मिलने पर सीवर लाइन, मेन ट्रंक लाइन सहित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसलिए नौ माह का एक्सटेंशन दिया जाये.
हालांकि कंपनी के इस पत्र पर अब नगर निगम कोई निर्णय नहीं ले सकता. क्योंकि नगर विकास विभाग सीधे तौर पर इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहा है. जनवरी माह में ही नगर विकास सचिव ने ज्योति बिल्डटेक के अधिकारियों से स्पष्ट तौर पर कहा था कि 31 मार्च तक अगर यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ, तो कंपनी को टर्मिनेट कर दिया जायेगा.
मालूम हो कि ज्योति बिल्डटेक को दो बार एक्सटेंशन दिया जा चुका है. दूसरे बार दिये गये एक्सटेंशन की अवधि 31 मार्च को समाप्त हो रही है. इसे देखते हुए कंपनी ने निगम से समय देने की मांग की है.
कंपनी के इस पत्र पर अब नगर निगम कोई निर्णय नहीं ले सकता है
नगर विकास विभाग सीधे तौर पर इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहा है
ज्योति बिल्डटेक कंपनी को दो बार एक्सटेंशन दिया जा चुका है
50 प्रतिशत काम भी अब तक नहीं हुआ पूरा
ज्योति बिल्डटेक को वर्ष 2015 में सीवरेज-ड्रेनेज प्रोजेक्ट का काम सौंपा गया था. 24 माह में कंपनी को 192 किलो किलोमीटर सीवर लाइन और 100 किलोमीटर ड्रेनेज का निर्माण करना था, लेकिन 40 माह बीतने के बाद भी 50 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हुआ है.
कंपनी द्वारा अभी तक सिर्फ 110 किलोमीटर ही सीवरेज लाइन बिछायी गयी है. मेन ट्रंक लाइन, एसटीपी और नेटवर्क लाइन में भी मेन होल आदि का काम बचा हुआ है.
सीवरेज प्रोजेक्ट की धीमी रफ्तार को देखते हुए कई बार नगर विकास मंत्री, नगर विकास सचिव व नगर आयुक्त ने कंपनी को फटकार लगायी. इसके बावजूद कंपनी के इस काम में कोई प्रगति नहीं देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version