करोड़ों की चोरी में सरोवर नगर में छापेमारी, एक हिरासत में
रांची : राउरकेला जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में हुई करोड़ों की चोरी मामले में शनिवार को सुखदेवनगर थाना की पुलिस की मदद से सरोवर नगर निवासी मुख्य आरोपी राजन श्रीवास्तव के घर छापेमारी की. छापेमारी के बाद जीआरपी पुलिस ने राजन श्रीवास्तव के बेटे शिवम श्रीवास्तव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जीआरपी […]
रांची : राउरकेला जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में हुई करोड़ों की चोरी मामले में शनिवार को सुखदेवनगर थाना की पुलिस की मदद से सरोवर नगर निवासी मुख्य आरोपी राजन श्रीवास्तव के घर छापेमारी की.
छापेमारी के बाद जीआरपी पुलिस ने राजन श्रीवास्तव के बेटे शिवम श्रीवास्तव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जीआरपी पुलिस उसे साथ ले गयी है.
छापेमारी के लिए जीआरपी पुलिस राजन श्रीवास्तव को भी रिमांड पर लेकर आयी थी. जानकारी के अनुसार राउरकेला जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में चोरी करने वाले इंटरस्टेट गिरोह के सरगना राजन श्रीवास्तव सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर जीआरपी पुलिस ने 2.23 करोड़ नकद सहित फर्जी आधार कार्ड पर बने कई रेलवे टिकट भी बरामद किये थे. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में यह भी बताया था कि वे ट्रेन में घूम- घूम कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.