रांची : वित्तीय वर्ष 2019-20 में सड़क व पुल की कम योजनाएं ली जायेगी, क्योंकि पहले से बड़ी संख्या में सड़क व पुल का काम चल रहा है.
Advertisement
सड़क व पुल की कम योजनाएं होंगी स्वीकृत
रांची : वित्तीय वर्ष 2019-20 में सड़क व पुल की कम योजनाएं ली जायेगी, क्योंकि पहले से बड़ी संख्या में सड़क व पुल का काम चल रहा है. फिलहाल 10 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाअों पर काम चल रहा है. इन सारी योजनाअों को पूरा कराना है. ऐसे में पथ निर्माण विभाग इस पर […]
फिलहाल 10 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाअों पर काम चल रहा है. इन सारी योजनाअों को पूरा कराना है. ऐसे में पथ निर्माण विभाग इस पर विचार कर रहा है कि चालू योजनाअों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाये.
वहीं करीब 200 करोड़ से ज्यादा का भुगतान विभाग को तत्काल करना है, जिसका विपत्र तैयार है. यानी ठेकेदारों ने काम कर लिया है और काम के विरुद्ध राशि की मांग की है.
इस तरह अगले वित्तीय वर्ष में ज्यादा से ज्यादा राशि योजनाअों के भुगतान में लगेगी. इंजीनियरों का मानना है कि ज्यादा योजनाएं लेने पर फंसने की स्थिति होगी. भुगतान तो प्रभावित होगा ही, योजनाअों पर भी असर पड़ेगा.
4700 करोड़ रुपये का तैयार है बजट, िपछले वित्तीय वर्ष में 4000 करोड़ रुपये था
नये वित्तीय वर्ष में पथ निर्माण विभाग के लिए सरकार ने 4700 करोड़ का बजट तैयार किया है. वहीं वित्तीय वर्ष 2018-19 में 4000 करोड़ रुपये का बजट था, लेकिन राशि के विरुद्ध बड़ी संख्या में योजनाएं ली गयी है. वहीं वित्तीय वर्ष 2017-18 की योजनाएं भी अभी चल रही है.
इंजीनियरों का कहना है कि पहले से ही काफी योजनाएं ली जा रही है. ऐसे में नये वित्तीय वर्ष में बजट के विरुद्ध कम राशि की योजनाएं ली जायेगी. इस तरह नये वित्तीय वर्ष में ज्यादा बड़ी योजनाएं बहुत कम ही ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement