असामाजिक तत्वों पर नजर रख रहा है उड़नदस्ता
रांची : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने कहा कि स्वच्छ और पारदर्शी लोकसभा चुनाव कराने के लिए उड़नदस्ता का गठन किया गया है. उड़नदस्ता प्रचार खर्च, नकद या घूस के रूप में वस्तुओं का वितरण, अवैध हथियारों, गोला-बारूद, मदिरा या असामाजिक तत्वों आदि की आवाजाही पर निगरानी रख रहा है. आदर्श चुनाव […]
रांची : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने कहा कि स्वच्छ और पारदर्शी लोकसभा चुनाव कराने के लिए उड़नदस्ता का गठन किया गया है. उड़नदस्ता प्रचार खर्च, नकद या घूस के रूप में वस्तुओं का वितरण, अवैध हथियारों, गोला-बारूद, मदिरा या असामाजिक तत्वों आदि की आवाजाही पर निगरानी रख रहा है.
आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघनों और संबंद्ध शिकायतों के मामलों पर भी कार्रवाई कर रहा है. व्यय संवेदनशील क्षेत्रों में परिस्थिति के आधार पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल या राज्य सशस्त्र बल को भी उड़नदस्ता दल में शामिल किया जा रहा है.
श्री खियांग्ते ने कहा कि उड़नदस्ता के प्रभारी पुलिस अधिकारी रिश्वत लेने व देनेवाले व्यक्तियों, निषिद्ध वस्तुएं रखनेवाले, गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त असमाजिक तत्वों के खिलाफ एफआइआर करेगा. एफआइआर रिटर्निंग अफसर के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जायेगी.
घटनास्थल पर तत्काल पहुंच पाना संभव नहीं होने की स्थिति में सबसे नजदीक मौजूद राज्य निगरानी दल या उस क्षेत्र के पुलिस स्टेशन से संपर्क कर उड़नदस्ता काम करेगा.
चेकपोस्ट पर तैनात किये गये हैं निगरानी दल : श्री खियांग्ते ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर राज्य भर में चेक पोस्ट बनाये गये हैं. इन चेकपोस्ट पर एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट आैर तीन-चार पुलिसकर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. निगरानी दलों में क्षेत्र की संवेदनशीलता के आधार पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को भी शामिल किया जा रहा है.
उड़नदस्ता और चेकपोस्ट पर तैनात दल क्षेत्र में अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुओं, भारी मात्रा में नकदी, हथियार और गोला-बारूद और असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर भी नजर रखी जा रही है. जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा उड़नदस्ते और निगरानी दलों को प्रशिक्षित भी किया गया है.