झारखंड में पहला चरण : 29 अप्रैल को पलामू, चतरा और लोहरदगा सीट पर वोट

रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू होगी. झारखंड के पहले चरण के चुनाव के लिए दो अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. झारखंड में पहले चरण में पलामू, चतरा और लोहरदगा सीट के लिए मतदान होना है. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2019 2:39 AM

रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू होगी. झारखंड के पहले चरण के चुनाव के लिए दो अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. झारखंड में पहले चरण में पलामू, चतरा और लोहरदगा सीट के लिए मतदान होना है.

यहां मतदान 29 अप्रैल को होगा. नामांकन करने की अंतिम तिथि नौ अप्रैल तक है. अब तक कई दलों ने प्रत्याशियों की घोषणा भी नहीं की है. तीन में से दो सीटों पर भाजपा का प्रत्याशी घोषित हो गया है.
पहले चरण में पलामू से भाजपा के प्रत्याशी वीडी राम और लोहरदगा से केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत नामांकन करेंगे. चतरा सीट के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा अब तक नहीं की है.
वहीं महागठबंधन में भी राजद छोड़ किसी दल ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है. राजद ने चतरा से सुभाष यादव और पलामू से घूरन राम को प्रत्याशी बनाया है.
सुभाष यादव पांच अप्रैल व घूरन राम छह अप्रैल को नामांकन करेंगे. महागठबंधन में केवल पलामू सीट ही राजद को दी थी. इसके बावजूद राजद ने चतरा से सुभाष यादव को मैदान में उतार दिया है. इसका कांग्रेस विरोध कर रही है. महागठबंधन में यह सीट कांग्रेस के कोटे में हैं.
पलामू और लोहरदगा में कांग्रेस को उम्मीदवार देना है. उम्मीदवार चयन को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो चुकी है. सूची कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजी गयी है.
दो अप्रैल को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है. इसमें प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जायेगी. इधर माले ने पलामू से सुषमा मेहता को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सीपीआइ ने चतरा से चुनाव लड़ने की घोषणा की है, लेकिन अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.
चतरा में भाजपा का उम्मीदवार तय नहीं, केंद्रीय नेतृत्व कर रहा मंथन
महागठबंधन में भी प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन जारी
सुभाष यादव पांच को चतरा व घूरन राम छह अप्रैल को पलामू सीट से करेंगे नामांकन
कोडरमा से बाबूलाल और गोड्डा से प्रदीप यादव झाविमो के उम्मीदवार
झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी कोडरमा और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव गोड्डा से चुनाव लड़ेंगे.
शनिवार को झाविमो केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा पार्टी नेता बंधु तिर्की ने की. महागठबंधन में झाविमो को कोडरमा और गोड्डा सीट मिली है.
48 घंटे में होगी महागठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा
महागठबंधन में शामिल दलों में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. प्रत्याशी को लेकर दलों में सहमति भी बन चुकी है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि महागठबंधन की ओर से 48 घंटे के अंदर प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी.
झामुमो में दुमका सीट पर पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन का चुनाव लड़ना तय है. इनके अलावा राजमहल सीट पर विजय हांसदा, जमशेदपुर सीट पर आस्तिक महतो और गिरिडीह से जगन्नाथ महतो झामुमो के उम्मीदवार हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version