मनरेगा के तहत मिलेगा 150 दिनों का काम
रांची : राज्य के सुखाड़ प्रभावित 129 प्रखंडों में मनरेगा मजदूरों को अतिरिक्त 50 दिनों का रोजगार दिया जायेगा. पहले उन्हें 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाता था. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. इन प्रखंडों में सूखा पड़ने की वजह से ग्रामीणों के समक्ष आर्थिक समस्या हो गयी है. मजदूरों […]
रांची : राज्य के सुखाड़ प्रभावित 129 प्रखंडों में मनरेगा मजदूरों को अतिरिक्त 50 दिनों का रोजगार दिया जायेगा. पहले उन्हें 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाता था. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.
इन प्रखंडों में सूखा पड़ने की वजह से ग्रामीणों के समक्ष आर्थिक समस्या हो गयी है. मजदूरों को रोजी-रोटी की दिक्कत न हो, इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है. रोजगार बढ़ाने की मांग विभिन्न स्तरों से हो रही थी.
इस पर सरकार की अोर से लगातार मंथन किया जा रहा था. इधर मनरेगा मजदूरों की मजदूरी भी बढ़ा दी गयी है. पहले झारखंड में मनरेगा मजदूरों को 168 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिल रही थी. इसे बढ़ा कर 171 रुपये कर दिया गया है. यानी तीन रुपये की वृद्धि की गयी है.