सांसद सुनील सिंह ने जनता को ठगा : धीरज

चतरा : चतरा. 2014 के आम चुनाव में दूसरे स्थान पर रहनेवाले कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि सांसद सुनील कुमार सिंह ने जनता को ठगने का काम किया हैं. चुनाव के समय कई वायदे किये. लेकिन एक भी पूरा नहीं किया. चुनाव के वक्त चतरा में रेल लाने का वादा किया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2019 2:33 AM

चतरा : चतरा. 2014 के आम चुनाव में दूसरे स्थान पर रहनेवाले कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि सांसद सुनील कुमार सिंह ने जनता को ठगने का काम किया हैं. चुनाव के समय कई वायदे किये. लेकिन एक भी पूरा नहीं किया. चुनाव के वक्त चतरा में रेल लाने का वादा किया था.

साथ ही कहा था कि अगले चुनाव में रेल से ही नॉमिनेशन करने आयेंगे. कहां है रेल. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई कार्य करने का सांसद ने सब्जबाग जनता को दिखाया था. उन्होंने कहा की एनटीपीसी कांग्रेस की देन है. श्री साहू ने कहा कि टंडवा में आम्रपाली उनकी देन है.
आगे उन्होंने कहा कि तत्कालीन कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने टंडवा आकर आम्रपाली का उदघाटन किया था. चतरा में बाइपास रोड नहीं बना. जिसके कारण हर रोज शहर में जाम लगता, लोग परेशान हैं. आगे उन्होंने कहा कि कई कल-कारखाने खोल कर रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन सब कोरा साबित हुआ.
सांसद ने क्षेत्र से हमेशा दूरी बना कर रखा. कई गांवों में आज तक सड़क व बिजली नहीं पहुंची है. केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने के बाद भी क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हुआ है.
नरेंद्र मोदी ने शिक्षित बेरोजगार युवकों को नौकरी देने का वादा किया था. नौकरी नहीं मिली. विदेश से कालाधन लाकर प्रत्येक लोगो के खाते में 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था. लेकिन किसी के खाता में पैसा नहीं आया. चतरा-हंटरगंज पथ आज तक नहीं बना. जबकि उक्त पथ को चतरा का लाइफ लाइन कहा जाता है.

Next Article

Exit mobile version