कांग्रेस का चतरा व लोहरदगा से प्रत्याशी तय नहीं, चतरा, पलामू व लोहरदगा सीट के लिए आज से नामांकन शुरू
रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू हो जायेगी़ पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना मंगलवार को जारी होगी़ अधिसूचना जारी होने के साथ ही पहले चरण के लिए पलामू, चतरा और लोहरदगा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी़ इन तीनों सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान […]
रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू हो जायेगी़ पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना मंगलवार को जारी होगी़
अधिसूचना जारी होने के साथ ही पहले चरण के लिए पलामू, चतरा और लोहरदगा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी़ इन तीनों सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा. नामांकन करने की अंतिम तिथि नौ अप्रैल तक है. 10 अप्रैल को स्क्रूटनी होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है. निर्वाचान आयोग ने इससे संबंधित जिलों के उपायुक्तों ने नामांकन की तैयारी पूरी करने से संबंधित रिपोर्ट भेजी है.
लोहरदगा से केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत हैं मैदान में : इधर एनडीए-यूपीए के अंदर प्रत्याशी को लेकर अब तक तसवीर पूरी तरह से साफ नहीं है़ चतरा और लोहरदगा में कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशी तय नहीं किये है़ं वहीं भाजपा ने चतरा सीट पर अब तक फैसला नहीं लिया है़ इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा यूपीए-एनडीए खेमे से होनी है़
पलामू से भाजपा के वर्तमान सांसद वीडी राम ही प्रत्याशी होंगे, वहीं लोहरदगा से केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत को फिर से उतारा गया है़ यूपीए महागठबंधन में चतरा व पलामू सीट को लेकर कांग्रेस और राजद का पेंच भी सुलझ नहीं पाया है. पलामू सीट राजद को दी गयी है. वहीं चतरा व लोहरदगा सीट कांग्रेस को दी गयी है. लेकिन राजद ने चतरा से सुभाष यादव को उतार दिया है़
कांग्रेस का चतरा व लोहरदगा से प्रत्याशी तय नहीं
भाजपा ने चतरा पर अब तक नहीं लिया फैसला
कब क्या होगा
दो अप्रैल : अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू
नौ अप्रैल : नामांकन की अंतिम तिथि
10 अप्रैल : स्क्रूटनी
12 अप्रैल : नाम वापसी की अंतिम तिथि
29 अप्रैल : मतदान की तिथि
तीन सीटों की वर्तमान तसवीर
चतरा : सुभाष यादव (राजद), भाजपा व कांग्रेस ने घोषित नहीं किया है प्रत्याशी
पलामू: वीडी राम (भाजपा), घूरन राम (राजद) और सुषमा मेहता (माले)
लोहरदगा : सुदर्शन भगत (भाजपा), कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित नहीं, झामुमो के चमरा लिंडा भी ताल ठोंक रहे
आज होगी कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक मंगलवार को दिल्ली में हो सकती है़ इसमें कांग्रेस झारखंड की सात सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है़
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा है कि पार्टी पलामू से उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी. जहां तक चतरा सीट का सवाल है, उसे 12 अप्रैल तक सुलझा लिया जायेगा. 12 अप्रैल को नामांकन वापस करने की तिथि निर्धारित है. वहीं झामुमो की ओर से भी अभी तक अधिकृत रूप से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गयी है. सूत्रों के अनुसार एक-दो दिनों भी पार्टी प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है.
झारखंड में चार चरणों में होना है लोकसभा चुनाव
इस बार झारखंड में चार चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 29 अप्रैल को, दूसरे चरण में 06 मई को, तीसरे चरण में 12 मई और चौथे चरण में 19 मई को वोट डाले जायेंगे. 06 मई को रांची, खूंटी, हजारीबाग और कोडरमा, 12 मई को गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और चाईबासा तथा 19 मई को राजमहल, दुमका और गोड्डा में चुनाव होंगे. राज्य में मतदाताओं की संख्या करीब 2.19 करोड़ है.