Advertisement
रांची : एंबुलेंस ने चार मिनट में तय की छह किमी की दूरी
ट्रैफिक पुलिस ने गंभीर मरीज के लिए फिर बनाया ग्रीन कॉरिडोर, एयरपोर्ट पहुंचाया रांची : रांची की ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर सोमवार को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एक मरीज को अस्पताल से एयरपोर्ट तक पहुंचाया. मरीज गिरीश चौधरी (61 वर्ष ) राज अस्पताल में भर्ती थे. एंबुलेंस उन्हें लेकर सुबह 9:04 बजे अस्पताल से […]
ट्रैफिक पुलिस ने गंभीर मरीज के लिए फिर बनाया ग्रीन कॉरिडोर, एयरपोर्ट पहुंचाया
रांची : रांची की ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर सोमवार को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एक मरीज को अस्पताल से एयरपोर्ट तक पहुंचाया. मरीज गिरीश चौधरी (61 वर्ष ) राज अस्पताल में भर्ती थे. एंबुलेंस उन्हें लेकर सुबह 9:04 बजे अस्पताल से निकली और सुबह 9:08 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंच गयी. ग्रीन कॉरिडोर के जरिये एंबुलेंस ने छह किमी की दूरी मात्र चार मिनट में तय की.
मरीज गिरीश चौधरी कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. वह राज अस्पताल में 28 मार्च को भर्ती हुए थे और एक अप्रैल को उन्हें दिल्ली शिफ्ट किया गया. फिलहाल वे वेंटिलेटर पर हैं. रांची एयरपोर्ट से को एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया. एयर एंबुलेंस में भी उन्हें वेंटिलेटर पर ही रखा गया था.
ग्रीन कॉरिडोर में शामिल पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत
ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा है कि ग्रीन कॉरिडोर में शामिल थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
गौरतलब है कि रांची ट्रैफिक पुलिस लगातार मरीजों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयरपोर्ट तक पहुंचा रही है. इससे रांची की जनता में रांची पुलिस के प्रति एक सम्मान का भाव पैदा हुआ है. लोग रांची पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं. सोमवार को चार मिनट में मरीज को राज अस्पताल से एयरपोर्ट पहुंचाने पर मरीज के परिजन काफी खुश थे, उन्होंने एयरपोर्ट पर ट्रैफिक पुलिस की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा की.
ग्रीन कॉरिडोर का रूट
राज अस्पताल से सुुजाता चौक, राजेंद्र चौक, एजी ऑफिस चौक, हीनू चौक होते हुए एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. इस दौरान राज अस्पताल से लेकर एयरपोर्ट तक ट्रैफिक के पदाधिकारी व जवान मुस्तैद थे. इन पुलिसकर्मियों का नेतृत्व ट्रैफिक डीएसपी अनुज उरांव कर रहे थे. साथ ही चुटिया ट्रैफिक थाना प्रभारी जॉन मुर्मू, जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी अरुण कुमार व अन्य पुलिसकर्मी भी लगे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement