10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कैश सीजर मामले में कोर्ट के निर्देश का पालन सुनिश्चित करे प्रशासन

रांची : चुनाव के दौरान व्यापारियों का पैसा जब्त किये जाने के विरोध में चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया ने राज्यपाल, चुनाव आयोग, मुख्य सचिव सहित अन्य को पत्र लिखा है. पत्र में श्री लोहिया ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कैश सीजर मामले में वीडियोग्राफी कराना आवश्यक है. पत्र में यह […]

रांची : चुनाव के दौरान व्यापारियों का पैसा जब्त किये जाने के विरोध में चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया ने राज्यपाल, चुनाव आयोग, मुख्य सचिव सहित अन्य को पत्र लिखा है. पत्र में श्री लोहिया ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कैश सीजर मामले में वीडियोग्राफी कराना आवश्यक है.

पत्र में यह भी मांग की गयी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह अधिसूचित किया गया है कि फ्लाइंग स्क्वॉयड द्वारा की जानेवाली कार्रवाई अथवा राज्य के भीतर गठित निगरानी टीम केवल चुनाव में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए तैनात है और उनके द्वारा तभी जब्ती की जायेगी, जब संबंधित व्यक्ति किसी राजनैतिक पार्टी से जुड़ा हो. इसलिए राज्य सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें