रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे ने रिकॉर्ड ढुलाई की

रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में रिकॉर्ड लोडिंग की है. जानकारी के अनुसार रेलवे ने 155 मिलियन टन की ढुलाई की है. वहीं, वित्तीय 2017-18 में 150. 76 मिलियन टन ढुलाई हुई थी. चालू वित्तीय वर्ष में रेलवे ने करीब 4.24 मिलियन टन अधिक ढुलाई की है, जो लगभग 2.81 प्रतिशत ज्यादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 9:08 AM
रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में रिकॉर्ड लोडिंग की है. जानकारी के अनुसार रेलवे ने 155 मिलियन टन की ढुलाई की है. वहीं, वित्तीय 2017-18 में 150. 76 मिलियन टन ढुलाई हुई थी. चालू वित्तीय वर्ष में रेलवे ने करीब 4.24 मिलियन टन अधिक ढुलाई की है, जो लगभग 2.81 प्रतिशत ज्यादा है.
मार्च 2019 में दक्षिण-पूर्व रेलवे ने 14.77 मिलियन टन ढुलाई की है, जबकि वर्ष 2018 में मार्च माह में 13.85 मिलियन टन ढुलाई की थी. दक्षिण-पूर्व रेलवे द्वारा एक माह यानी मार्च माह में सबसे अधिक ढुलाई की गयी है. इस कार्य के लिए 10,073 वैगन में माल ढुलाई की गयी. दक्षिण-पूर्व रेलवे के चार डिवीजन आद्रा, खड़गपुर, चक्रधरपुर और रांची ने रिकॉर्ड ढुलाई की है.

Next Article

Exit mobile version