बेड़ो : नरकोपी थाना क्षेत्र के खड़देवरी पतराटोली गांव निवासी शांति मिंज के घर में रविवार की रात गैस चूल्हा पर खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. अगलगी में घर सहित हजारों रुपये का सामान जल कर राख हो गया.
शांति मिंज के अनुसार वह सब्जी धोने आंगन में गयी थी, इसी दौरान रसोई घर में आग लग गयी. आग की चपेट में आने से मशीन, कपड़ा, अनाज, बर्तन, पुस्तकें सहित घरेलू सामान जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शांति को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर व चूल्हा मिला था. इधर, मुखिया सुनीता केरकेट्टा ने अंचलाधिकारी से शांति देवी को आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है.