15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कोल इंडिया ने किया रिकॉर्ड उत्पादन

2018-19 में सीसीएल का उत्पादन 68.72 मिलियन टन बीते साल किया था 63.4 मिलियन टन कोयले का उत्पादन रांची : कोल इंडिया ने पिछले वित्तीय वर्ष (2018-19) में तय लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है. कोल इंडिया को 600 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य दिया गया था. इसके लिए कोयला मंत्रालय से एमओयू किया गया […]

2018-19 में सीसीएल का उत्पादन 68.72 मिलियन टन
बीते साल किया था 63.4 मिलियन टन कोयले का उत्पादन
रांची : कोल इंडिया ने पिछले वित्तीय वर्ष (2018-19) में तय लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है. कोल इंडिया को 600 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य दिया गया था. इसके लिए कोयला मंत्रालय से एमओयू किया गया था. इसकी तुलना में कंपनी ने 607.44 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया. कंपनी ने 2017-18 में 567 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया था.
इधर, झारखंड की कंपनी सीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में 68.72 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया. कंपनी को शुरू में 76.35 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया था. बाद में संशोधित कर 68.70 मिलियन टन का एमओयू भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के साथ हुआ था
कंपनी पिछले तीन-चार साल से उत्पादन में लगातार वृद्धि कर रही है. कंपनी से डिस्पैच भी पिछले साल की तुलना में बढ़ा है. पिछले साल 67.5 मिलियन टन कोयला डिस्पैच हुआ था. इसकी तुलना में कंपनी ने 68.31 मिलियन टन कोयले का डिस्पैच किया है. 2017-18 में सीसीएल ने 63.40 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया था.
पिछले पांच साल का सीसीएल व कोल इंडिया का उत्पादन (मिलियन टन में)
वर्ष उत्पादन उत्पादन
(सीसीएल) (कोल इंडिया)
2012-13 48.06 452.21
2013-14 50.02 462.42
2014-15 55.65 494.24
2015-16 51.31 568.72
2016-17 67.05 554.14
2017-18 63.40 567.37
2018-19 68.72 607.44

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें