झारखंड : आचार संहिता लागू होने के बाद 1 करोड़ से अधिक नकदी व ढाई करोड़ के सामान जब्‍त

रांची : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा किये जाने के बाद से अबतक संदग्धि नकदी, अवैध शराब और गांजा समेत अन्य सामग्रियां जब्त की गयी है. इनकी कीमत लगभग 3,78,65,411 करोड़ रुपये (तीन करोड़, अठहतर लाख, पैंसठ हजार, चार सौ ग्यारह रुपये) आंकी गयी है. इसमें 1,21,26,785 करोड़ (एक करोड़, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 9:43 PM

रांची : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा किये जाने के बाद से अबतक संदग्धि नकदी, अवैध शराब और गांजा समेत अन्य सामग्रियां जब्त की गयी है. इनकी कीमत लगभग 3,78,65,411 करोड़ रुपये (तीन करोड़, अठहतर लाख, पैंसठ हजार, चार सौ ग्यारह रुपये) आंकी गयी है. इसमें 1,21,26,785 करोड़ (एक करोड़, इक्कीस लाख, छब्बीस हजार, सात सौ पचासी रुपये) नकद जब्त किये गये हैं.

इसमें एफ/ एसएसटी/ पुलिस ने नकद 1,12,26,785 करोड़ रुपये (एक करोड़, बारह लाख, छब्बीस हजार, सात सौ पचासी रुपये) जब्त किये हैं और आयकर विभाग की टीम ने नौ लाख (नौ लाख) रुपये नकद जब्त किये हैं.

साथ ही 85,749 लीटर (पचासी हजार सात सौ उन्‍नचास लीटर) अवैध शराब और 600 किलोग्राम अवैध जावा व महुआ जब्त किया गया है. इसकी कीमत लगभग 91,90,000 रुपये (इक्वानबे लाख नब्बे हजार रुपये) आंकी गयी है. इसके अलावा लगभग एक करोड़ छियालीस लाख, छह सौ इक्तीस रुपये का अफीम, डोडा और अन्य नशीले पदार्थ भी जब्त किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version