रांची : मजदूरों ने वादा पूरा किया, अब प्रबंधन वादा पूरा करे
रांची : हटिया कामगार यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि मजदूरों ने अपना वादा पूरा किया, अब प्रबंधन अपना वादा पूरा करे. प्रबंधन द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए निर्धारित लक्ष्य पूरा होने पर तीनों प्लांटों के कैंटीन में विशेष भोजन एवं मिठाई की व्यवस्था की गयी. साथ ही उत्पादन सह मार्केटिंग निदेशक […]
रांची : हटिया कामगार यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि मजदूरों ने अपना वादा पूरा किया, अब प्रबंधन अपना वादा पूरा करे. प्रबंधन द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए निर्धारित लक्ष्य पूरा होने पर तीनों प्लांटों के कैंटीन में विशेष भोजन एवं मिठाई की व्यवस्था की गयी.
साथ ही उत्पादन सह मार्केटिंग निदेशक राणा एस चक्रवर्ती ने उत्पादन लक्ष्य पूरा करने पर कर्मचारियों को बधाई दी़ श्री सिंह ने कहा कि पिछले दिनों वेतन पुनरीक्षण के लिए चलाये जा रहे आंदोलन को स्थगित कर मजदूर उत्पादन लक्ष्य पूरा करने में जुट गये थे, जिसका परिणाम है कि उत्पादन लक्ष्य पूरा हुआ. उन्होंने प्रबंधन से अविलंब मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी करने की मांग की है. यूनियन ने कामगारों के वेतन बढ़ोत्तरी के लिए संयुक्त हस्ताक्षर कर भारी उद्योग मंत्रालय, क्षेत्रीय श्रमायुक्त एवं प्रबंधन को ज्ञापन भी सौंपा है.
सीएन मुखर्जी बने मेडिकल डिवीजन के प्रभारी
रांची : एचइसी मेडिकल डिवीजन का प्रभारी डॉ सीएन मुखर्जी को बनाया गया है. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार श्री मुखर्जी सीएमओ पद का प्रशासनिक अधिकार मिला है. वहीं, हटिया कामगार यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने सीएन मुखर्जी को मेडिकल डिवीजन का प्रभारी बनने पर बधाई दी है.
जनता मजदूर यूनियन की बैठक आज
रांची. वेतन पुनरीक्षण को लेकर जनता मजदूर यूनियन की बैठक तीन अप्रैल को दिन के 10.30 बजे से होगी. यह जानकारी यूनियन के महामंत्री एसजे मुखर्जी ने दी. श्री मुखर्जी ने यूनियन के पदाधिकारियों सहित सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया है.