21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आयकर विभाग ने गिरिडीह में बरामद 15 लाख किये जब्त

रांची : लोकसभा चुनाव के दौरान बोकारो के व्यवसायी हीरालाल गुप्ता की कार से गिरिडीह के बेंगाबाद में बरामद 15 लाख रुपये को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है. जबकि रांची के पिठोरिया में पकड़ाये करीब 30 लाख रुपये को अभी जब्त नहीं किया गया है. इस पैसे को जब्त करने के लिए आयकर […]

रांची : लोकसभा चुनाव के दौरान बोकारो के व्यवसायी हीरालाल गुप्ता की कार से गिरिडीह के बेंगाबाद में बरामद 15 लाख रुपये को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है. जबकि रांची के पिठोरिया में पकड़ाये करीब 30 लाख रुपये को अभी जब्त नहीं किया गया है.
इस पैसे को जब्त करने के लिए आयकर विभाग कोर्ट की अनुमति लेगा. बता दें कि गुरुवार (28 मार्च) को रांची के पिठोरिया में पतरातू निवासी और दामोदर मिनरल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर गजानंद प्रसाद उर्फ गज्जू साव की फॉर्च्यूनर गाड़ी से पुलिस ने 30 लाख रुपये बरामद किया था. इस संबंध में गजानंद ने बयान दिया था कि 20 लाख रुपये नंदनी कमोडिटी प्रा. लि. से लोन था. वहीं पांच लाख रुपये किसी दोस्त से लिया था. पैसा लेकर वे एक पेट्रोल पंप का बकाया देने जा रहे थे. इसके बाद रामगढ़ में नंदनी कमोडिटी प्रा. लि. पर आयकर विभाग ने सर्वे किया. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी कि उक्त कंपनी ने गजानंद प्रसाद को 20 लाख रुपये लोन दिया था.
वहीं बोकारो के भारत रोलिंग मिल के डायरेक्टर हीरालाल गुप्ता का चालक एक्सयूवी में 15 लाख रुपये लेकर देवघर जा रहा था. इस क्रम में वह गिरिडीह के बेंगाबाद में पकड़ा गया. लेकिन इस मामले में चालक और मालिक ने पूछताछ में यह स्पष्ट नहीं किया कि उक्त पैसा उन्हीं का है. कहा कि उन्हें नहीं पता है कि गाड़ी में पैसा कहां से आया. इसके बाद व्यवसायी के बोकारो स्थित ठिकाने पर आयकर ने सर्वे किया और गिरिडीह में बरामद राशि को जब्त कर लिया.
जमानत याचिका खारिज
दूसरी ओर जेएम मनीष कुमार सिंह की अदालत ने पिठौरिया थाना क्षेत्र से पैसों के साथ गिरफ्तार गजानंद प्रसाद उर्फ गज्जू अौर उमेश्वर प्रसाद की जमानत याचिका खारिज कर दी है.
आरोप है कि 29 मार्च को दोनों एक कार में 29 लाख 44 हजार रुपये लेकर जा रहे थे. पुलिस ने जब दोनों को पकड़ा अौर पूछताछ की तो वे पैसे के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसके बाद मामले में पिठौरिया थाना में कांड संख्या 24/19 के तहत एफआइआर दर्ज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें