रांची :मेन रोड में हटाया गया अतिक्रमण, 15 ठेले जब्त
रांची : मेन रोड को जाम से मुक्त कराने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से अलबर्ट एक्का चौक से काली मंदिर चौक तक अतिक्रमण हटाया. इस दौरान नगर निगम ने रोड किनारे लगे 15 ठेलों को जब्त कर चुटिया ट्रैफिक थाना में रखवा दिया. अभियान मंगलवार की शाम 6:30 बजे […]
रांची : मेन रोड को जाम से मुक्त कराने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से अलबर्ट एक्का चौक से काली मंदिर चौक तक अतिक्रमण हटाया.
इस दौरान नगर निगम ने रोड किनारे लगे 15 ठेलों को जब्त कर चुटिया ट्रैफिक थाना में रखवा दिया. अभियान मंगलवार की शाम 6:30 बजे से 7:30 तक चलाया गया. मेन रोड में जाम की समस्या से निबटनेके लिए हमेशा अभियान चलाया जाता है. काली मंदिर चर्च रोड में दुकान के बाहर रखे वस्तुओं को दुकान के अंदर करने की हिदायत दी गयी. साथ ही कहा गया कि अगर दोबारा सामान बाहर रखा गया, तो जब्त कर लिया जायेगा और जुर्माना भी लगाया जायेगा. अभियान में चुटिया ट्रैफिक थाना प्रभारी जॉन मुर्मू, नगर निगम के सिटी मैनेजर, धावा दल वाहन, ट्रैक्टर व पुलिसकर्मी मौजूद थे़