रांची : एस्सेल इंफ्रा ने 33 वार्डों की सफाई ठप की, कंपनी के अधिकारी बोले : तेल भरवाने के लिए पैसा नहीं

रांची : रांची नगर निगम द्वारा टर्मिनेट किये गये एस्सेल इंफ्रा ने मंगलवार को 33 वार्डों की साफ-सफाई पूरी तरह से ठप रखी. कंपनी के 200 से ज्यादा कचरा उठाने वाले वाहनों में से एक भी कचरा उठाने के लिए नहीं निकला. इसके पीछे कंपनी ने तर्क दिया कि पैसे बकाया होने के कारण पेट्रोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 9:25 AM
रांची : रांची नगर निगम द्वारा टर्मिनेट किये गये एस्सेल इंफ्रा ने मंगलवार को 33 वार्डों की साफ-सफाई पूरी तरह से ठप रखी. कंपनी के 200 से ज्यादा कचरा उठाने वाले वाहनों में से एक भी कचरा उठाने के लिए नहीं निकला. इसके पीछे कंपनी ने तर्क दिया कि पैसे बकाया होने के कारण पेट्रोल पंपों ने उसे डीजल देने से मना कर दिया है.
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि रांची नगर निगम के पास कंपनी का पिछले दो माह का बिल फंसा हुआ है. इस कारण कंपनी न तो पेट्रोल पंप संचालकों को पैसा दे पा रही है और न ही कर्मचारियों के वेतन का भुगतान हो पा रहा है. कूड़ा नहीं उठाये जाने से मोरहाबादी, एदलहातू, कांके रोड, रातू रोड, मधुकम, खादगढ़ा, हरमू, कांटा टोली, कोकर, लालपुर चौक, बूटी मोड़ सहित अन्य क्षेत्रों में कूड़ा का उठाव नहीं हो सका.
…तो नहीं चल पायेगा विशेष सफाई अभियान : कंपनी के अचानक काम बंद कर देने से निगम अधिकारियों की परेशानी बढ़ गयी है.
क्योंकि, नगर निगम ने पांच अप्रैल से विशेष सफाई अभियान चलाने की तैयारी की थी. लेकिन ऐन मौके पर कंपनी द्वारा काम बंद किये जाने से शहर की स्थिति बदतर हो गयी है. ज्ञात हो कि पिछले माह ही निगम ने कंपनी को टर्मिनेट करने का फैसला लिया था. लेकिन अब तक कंपनी को नोटिस नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version