रांची : ट्रैफिक मुक्त किये जायेंगे राजधानी के 50 चौराहे

रांची : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजधानी में स्थापित किये जा रहे कमांड कंट्रोल कम्यूनिकेशन सेंटर (सी फोर) को लेकर लोकेशन व जंक्शन चिह्नित करने और जंक्शन का इंप्रूवमेंट का प्लान तैयार करने का काम दो सप्ताह में पूरा हो जायेगा. मई से ऑप्टिकल फाइबर लगाने का काम भी शुरू कर दिया जायेगा. मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 9:26 AM
रांची : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजधानी में स्थापित किये जा रहे कमांड कंट्रोल कम्यूनिकेशन सेंटर (सी फोर) को लेकर लोकेशन व जंक्शन चिह्नित करने और जंक्शन का इंप्रूवमेंट का प्लान तैयार करने का काम दो सप्ताह में पूरा हो जायेगा. मई से ऑप्टिकल फाइबर लगाने का काम भी शुरू कर दिया जायेगा. मंगलवार को नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने सी फोर स्थापित करने के कार्य की समीक्षा की.
सचिव ने कुल शहर के 50 चौराहों को चिह्नित कर जंक्शन को ट्रैफिक मुक्त कराने के निर्देश दिये. तेज गति से काम करते हुए 15 अगस्त तक शहर पर सी फोर का असर दिखाने के लिए कहा. बैठक में नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि नगर निगम सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध करायेगा. अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदक्योलियार,पीआरओ अमित कुमार, स्मार्ट सिटी के पीएमसी टीम लीडर सुबा रॉय के अलावा काम कर रही कंपनी हनीवेल के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
जुपमी के नवनिर्मित भवन में बनेगा अस्थायी डाटा सेंटर : बैठक में तय किया गया कि सी फोर का डाटा सेंटर अस्थायी रूप से स्मार्ट सिटी परिसर स्थित जुपमी के नवनिर्मित भवन में बनेगा. दो साल बाद उसी परिसर में निर्माणाधीन अर्बन सिविक टाॅवर में यह सेंटर स्थायी रूप से शिफ्ट कर दिया जायेगा. सी फोर शहर के सभी इलाकों में प्रभावी होगा.
सबसे पहले पांच स्मार्ट सड़कों पर लोकेशन चिह्नित किये जायेंगे. सड़क चौड़ीकरण के साथ ही जंक्शन का इंप्रूवमेंट किया जायेगा. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए वर्तमान में कार्यरत सिग्नल के अलावा 40 अतिरिक्त जंक्शन पर भी व्यवस्था होगी. कई जगहों पर बिजली के पोल भी शिफ्ट किये जायेंगे.
सी फोर के तहत की जायेंगी ये व्यवस्थाएं
सी फोर के तहत ट्रैफिक मैनेजमेंट, डाटा सेंटर, पार्किंग मैनेजमेंट, विडियो सर्विलांस, सिटी वेब पोर्टल एंड मोबाईल ऐप, कंयूनिकेशन नेटवर्क और जीआइएस नेटवर्क बेहतर करने का काम किया जायेगा.
इसके तहत नगर निगम के 91 बसों में वाइफाइ व हॉट स्पॉट सिस्टम लगाया जायेगा. 10 जगहों पर इन्वायरमेंट मॉनिटरिंग सिस्टम लगेगा. 50 जगहों पर पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम लगेगा. 50 जगहों पर ही इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम भी लगेया जायेगा. 100 जगहों पर वैरिबल मैसेज सिस्टम लगेगा.
इंटेलिजेट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत 40 जगहों पर ऐडप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएस),50 जगहों रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम (आरएलवीडी), 50 जगहों पर एएनपीआर और दस जगहों पर स्पीड वायलेशन डिटेक्टर लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version