रांची : रिम्स निदेशक की सख्ती के बाद मेडिसिन विभाग ने तैयार किया नया रोस्टर

रांची : रिम्स निदेशक की सख्ती के बाद मेडिसिन विभाग द्वारा ड्यूटी का नया रोस्टर तैयार किया गया है. नये रोस्टर में फिजिसियन ऑन कॉल (पीओसी) की जिम्मेदारी पूरी तरह यूनिट इंचार्ज ने दोबारा ले ली है. मंगलवार को नये रोस्टर को जारी करते हुए इसकी जानकारी निदेशक को भी करायी गयी है. गौरतलब है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 9:28 AM
रांची : रिम्स निदेशक की सख्ती के बाद मेडिसिन विभाग द्वारा ड्यूटी का नया रोस्टर तैयार किया गया है. नये रोस्टर में फिजिसियन ऑन कॉल (पीओसी) की जिम्मेदारी पूरी तरह यूनिट इंचार्ज ने दोबारा ले ली है. मंगलवार को नये रोस्टर को जारी करते हुए इसकी जानकारी निदेशक को भी करायी गयी है.
गौरतलब है कि मेडिसिन विभाग द्वारा नये रोस्टर को दोबारा तैयार किया गया है, क्योंकि प्रोफेसरों द्वारा इवनिंग ओपीडी से अपने को अलग कर
लिया गया था. निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह को रोस्टर की विसंगतियों से विभाग के सीनियर डॉक्टर ने अवगत कराया था. लिखित शिकायत कर उनको बताया गया था कि वर्ष 1960 से पीओसी की जिम्मेदारी यूनिट इंचार्ज की है, लेकिन अचानक इस परंपरा को अलग कर पीओसी में चार डॉक्टरों को शामिल कर दिया था, जिसमें यूनिट इंचार्ज अपने को सबसे नीचे थे.
शिकायत पर मेडिसिन के विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया गया था कि वे दोबारा नये सिरे से पारदर्शिता के साथ ड्यूटी रोस्टर तैयार करायें. निदेशक की सख्ती के बाद नया ड्यूटी रोस्टर तैयार किया गया है. निदेशक ने कहा था कि हरहाल में यूनिट इंचार्ज व सीनियर डॉक्टरों को नियम के अनुसार काम करना होगा. इवनिंग ओपीडी में रोस्टर के अनुसार आना होगा.

Next Article

Exit mobile version