रांची : पहले दिन 17 नामांकन पत्र खरीदे गये, पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

रांची : मंगलवार को राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. इसके साथ ही तीन लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी़ पलामू, चतरा व लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 17 नामांकन पत्र खरीदे गये. पलामू व चतरा के लिए छह-छह और लोहरदगा के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 9:30 AM
रांची : मंगलवार को राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. इसके साथ ही तीन लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी़ पलामू, चतरा व लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 17 नामांकन पत्र खरीदे गये.
पलामू व चतरा के लिए छह-छह और लोहरदगा के लिए पांच नामांकन पत्र खरीदे गये. लोहरदगा सीट के लिए भाजपा, तृणमूल कांग्रेस, बसपा के अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिये. पलामू के लिए राजद व बसपा समेत चार निर्दलीयों ने नामांकन पत्र खरीदे. वहीं, चतरा में सभी छह निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया. नौ अप्रैल तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे. यह जानकारी राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी एल खियांग्ते ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि नौ अप्रैल तक सुबह 11 से दिन के तीन बजे तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे. 10 अप्रैल को स्क्रूटनी होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 12 अप्रैल निर्धारित की गयी है. 29 अप्रैल को मतदान होगा.
मतदान के 48 घंटे पहले तक राज्य में कहीं नहीं होगा चुनाव प्रचार : श्री खियांग्ते ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 से चुनाव आयोग ने आचार संहिता से संबंधित नये प्रावधान लागू किये हैं. इसके तहत राज्य में मतदान के 48 घंटे पहले कहीं भी चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा. लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव नहीं होने के बावजूद प्रत्याशी या राजनीतिक दल प्रेस कांफ्रेंस या कोई सभा नहीं कर सकेंगे. जैसे 29 अप्रैल को राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. उसके 48 घंटे पहले पूरे राज्य में चुनाव प्रचार पर पाबंदी होगी. उसी तरह छह मई को दूसरे चरण में राज्य के चार लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. उसके 48 घंटे पहले भी पूरे राज्य में कहीं भी प्रत्याशी या राजनीतिक दल चुनाव प्रचार से संबंधित कार्यक्रम नहीं कर सकेंगे. इसी तरह तीसरे और चौथे चरण के मतदान के पूर्व भी प्रचार नहीं किया जा सकेगा. इस दौरान टीवी और अखबार में विज्ञापन देने पर भी पाबंदी होगी.
सी-विजिल पर हो रहा है शिकायतों का समाधान : श्री खियांग्ते ने कहा कि सी-विजिल एेप पर लगातार शिकायतों का समाधान किया जा रहा है. अब तक 276 शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं. इनमें से 80 को सही पाया गया है.
उन्होंने बताया कि निरोधात्मक कार्रवाई के तहत अब तक कुल 3.78 करोड़ रुपये की सामग्री और नगद जब्त किया गया है. राज्य के विभिन्न हिस्सों से कुल 1.21 करोड़ रुपये नकद जब्त किये गये हैं. इसकी सूचना आयकर विभाग को देकर जांच करायी जा रही है. प्रेस कांफ्रेंस में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विजय चौबे व मनीष रंजन भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version