रांची :चुनाव को लेकर डीआइजी रैंक के अधिकारियों की बैठक आज
रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर डीआइजी रैंक के कई राज्यों के पुलिस अधिकारियों की बैठक गुरुवार को जैप वन परिसर स्थित खुखरी सभागार में होगी़ बैठक में रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर, कोल्हान रेंज के डीआइजी कुलदीप द्विवेदी, हजारीबाग रेंज के डीआइजी पंकज कंबोज, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के डीआइजी रैंक के […]
रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर डीआइजी रैंक के कई राज्यों के पुलिस अधिकारियों की बैठक गुरुवार को जैप वन परिसर स्थित खुखरी सभागार में होगी़
बैठक में रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर, कोल्हान रेंज के डीआइजी कुलदीप द्विवेदी, हजारीबाग रेंज के डीआइजी पंकज कंबोज, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के डीआइजी रैंक के पुलिस अफसर के अलावा विभिन्न जिलों के एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में इंटर स्टेट सक्रिय नक्सलियों व अपराधियों का डाटा पुलिस अधिकारी एक दूसरे से साझा करेंगे.
इसके बाद कार्रवाई को लेकर संयुक्त रणनीति तैयारी की जायेगी. इंटर स्टेट बॉर्डर पर चेकिंग, पुलिस अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय सहित सुरक्षा व अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराया जा सके. चुनाव में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती पर भी चर्चा की जायेगी.