रांची़ : अपहरण का आरोपी काटांटोली से गिरफ्तार
रांची़ : कोलकाता में अपहरण के एक मामले में आरोपी की तलाश में कोलकाता से रांची पहुंची पुलिस ने बुधवार को लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार के सहयोग से छापेमारी की. पुलिस की टीम ने अपहरण के आरोपी जियाउर रहमान को कांटाटोली चौक के समीप से गिरफ्तार कर लिया. कोलकाता पुलिस उसे अपने साथ […]
रांची़ : कोलकाता में अपहरण के एक मामले में आरोपी की तलाश में कोलकाता से रांची पहुंची पुलिस ने बुधवार को लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार के सहयोग से छापेमारी की. पुलिस की टीम ने अपहरण के आरोपी जियाउर रहमान को कांटाटोली चौक के समीप से गिरफ्तार कर लिया. कोलकाता पुलिस उसे अपने साथ पूछताछ के लिये ले गयी है. जानकारी के अनुसार फरवरी में फिरौती के लिए एक बच्चे के अपहरण काे लेकर पश्चिम बंगाल के एक थाना में केस दर्ज हुआ था. केस में पुलिस एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है. साथ ही पुलिस ने अपहृत बच्चे को भी बरामद कर लिया था.
पूर्व में जेल भेजे गये आरोपी ने घटना में जियाउर रहमान की संलिप्तता की जानकारी दी थी. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. जब कोलकाता पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है, तो पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस करना शुरू किया. इसके बाद रांची पहुंची और आराेपी को पकड़ लिया.