रांची : दालें “5 महंगी हुईं, सत्तू बेसन व चावल भी महंगे

रांची : खाद्य सामग्रियों की कीमतें बढ़ गयी हैं. दाल, चना सत्तू, काबली चना, चावल, बेसन, छोटी इलाइची आदि महंगे हो गये हैं. विभिन्न प्रकार की दालों की कीमतों में पांच रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गयी है. जबकि, अरवा चावल में दो रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है. यही हाल चना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2019 8:50 AM
रांची : खाद्य सामग्रियों की कीमतें बढ़ गयी हैं. दाल, चना सत्तू, काबली चना, चावल, बेसन, छोटी इलाइची आदि महंगे हो गये हैं. विभिन्न प्रकार की दालों की कीमतों में पांच रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गयी है. जबकि, अरवा चावल में दो रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है.
यही हाल चना सत्तू और बेसन का भी है. राजधानी रांची के खुदरा विक्रेताओं के अनुसार, अरहर दाल और मूंग दाल 80 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 85 रुपये प्रति किलो, मसूर दाल और चना दाल 60 रुपये से बढ़कर 65 रुपये प्रति किलो पहुंच गयी है. इसी प्रकार अरवा चावल 45 रुपये से बढ़कर 47 रुपये और 65 रुपये से बढ़कर 67 रुपये प्रति किलो हो गया है. काबली चना 55 रुपये से बढ़ कर 60 रुपये प्रति किलो मिलने लगा है.
छोटी इलाइची में 500 रुपये प्रति किलो की तेजी : यही हाल, चना सत्तू का भी है. जालान चना सत्तू 115 रुपये से बढ़कर 120 रुपये प्रति किलो, बेसन 85 रुपये प्रति किलो मिलने लगा है. छोटी इलायची की कीमत में जबरदस्त वृद्धि हुई है. 1,500 रुपये प्रति किलो मिलने वाली छोटी इलायची 2,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गयी है. खाद्य सामग्रियों की कीमत में क्षेत्रवार अंतर हो सकता है. यह कीमत मेन रोड स्थित दुकान की है.
यह है कारण
खुदरा विक्रेता महेंद्र ठक्कर कहते हैं कि एमपी से दाल की आवक कम हो गयी है. यही कारण है कि दाल की कीमतों में तेजी आ गयी है. जबकि, केरल में बारिश नहीं होने के कारण छोटी इलायची की कीमत बढ़ी है. बारिश नहीं होने पर संभावना है कि कीमतों में और तेजी आयेगी.

Next Article

Exit mobile version