चान्हो : 22 को थी शादी, दुर्घटना में मौत, दोस्त की भी गयी जान
एनएच-75 पर सोनचीपी में कार व बाइक की टक्कर गांव के दो युवकों की एक साथ मौत से मलती में मातम चान्हो : एनएच-75 पर सोनचीपी के निकट गुरुवार की शाम कार व बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान मांडर के मलती निवासी अरविंद साहू […]
एनएच-75 पर सोनचीपी में कार व बाइक की टक्कर
गांव के दो युवकों की एक साथ मौत से मलती में मातम
चान्हो : एनएच-75 पर सोनचीपी के निकट गुरुवार की शाम कार व बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान मांडर के मलती निवासी अरविंद साहू (24 वर्ष) व सोमरा उरांव (25 वर्ष) के रूप में की गयी.
बताया जा रहा है कि अरविंद साहू की 22 अप्रैल को शादी होनेवाली थी. वह अपनी शादी को लेकर मड़वा खूंटा लाने के लिए सोमरा उरांव के साथ अंबाटांड़ गया था. वापसी के क्रम में सोनचीपी के निकट सामने से आ रही स्विफ्ट कार से उसकी बाइक की टक्कर हो गयी. जिससे सोमरा उरांव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल अरविंद साहू को हाइवे पेट्रोलिंग ने मांडर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों के अनुसार अरविंद साहू (पिता वंशी साहू) चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. वहीं सोमरा उरांव (पिता चंपा उरांव) भी पांच-भाई बहनों में तीसरे स्थान पर था. इधर, मलती गांव में एक साथ दो युवकों की मौत से मातम छा गया. अरविंद साहू पंचायत स्वयंसेवक का भी काम करता था. लोगों का कहना है कि दोनों हेलमेट पहने होते, तो शायद उनकी इस तरह से मौत नहीं होती.