एनडीए ने कसी कमर : रांची, चतरा और कोडरमा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा जल्द : गिलुवा
रांची : भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को एनडीए की बैठक हुई. इसमें भाजपा के अलावा लोजपा, जदयू और आजसू के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक के बाद पत्रकारों से प्रदेश अध्यक्ष लक्षमण गिलुवा ने कहा कि रांची, चतरा और कोडरमा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा बस एक-दो दिनों में हो जायेगी. प्रदेश […]
रांची : भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को एनडीए की बैठक हुई. इसमें भाजपा के अलावा लोजपा, जदयू और आजसू के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक के बाद पत्रकारों से प्रदेश अध्यक्ष लक्षमण गिलुवा ने कहा कि रांची, चतरा और कोडरमा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा बस एक-दो दिनों में हो जायेगी. प्रदेश ने अपना अनुशंसा पत्र केंद्रीय चुनाव समिति को दे दिया है.
चुनाव समिति को इस पर सहमति देनी है. यह प्रक्रिया जल्द पूरी हो जायेगी. श्री गिलुवा ने कहा कि एनडीए के सभी 14 प्रत्याशी झारखंड से जीतेंगे. इसके लिए रणनीति तैयार की गयी है.
प्रखंड स्तर तक मिलकर तैयारी होगी. इसके लिए 11 और 16 अप्रैल को जिला और प्रखंड स्तर पर बैठक का आयोजन किया जायेगा. अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है. चुनाव के दौरान कुछ कार्यक्रम मिलकर होंगे. इसको भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.
बिखर रहा है विपक्ष : श्री गिलुवा ने कहा कि विपक्ष बिखरने लगा है. इसका उदाहण चाईबासा की घटना है. वहां कांग्रेस के प्रत्याशी का समर्थन करने से झामुमो के कुछ विधायकों ने इनकार कर दिया है. ऐसी खबरें आ रही है. एक विधायक ने कहा है कि वह संतुष्ट नहीं होंगे, तो काम नहीं करेंगे.
बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि एनडीए का गठबंधन सिर्फ दलों का गठबंधन नहीं है, यह दिलों का भी गठबंधन है. कार्यकर्ताओं का दिल एक हो गया है. एनडीए ने यह संकल्प लिया है कि हम एकजुट होकर कार्य करेंगे और झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर अपनी जीत दर्ज करेंगे.
जिला स्तर पर बैठक 11 को : मुख्यमंत्री ने बताया कि जिला स्तर पर एनडीए की बैठक 11 अप्रैल को और 16 अप्रैल को प्रखंड स्तर की होगी. बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति को अमलीजामा पहनाया जायेगा.
एनडीए के सभी कार्यकर्ता चुनाव के दौरान होनेवाले सभी सभा में मौजूद रहेंगे. क्योंकि एनडीए के साथियों में असीम ऊर्जा और उत्साह है. बैठक में प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय, आजसू नेता सुदेश महतो, लोजपा के वीरेंद्र प्रधान भी मौजूद थे.
इधर, चौथे दिन आठ ने किया नामांकन
रांची : राज्य की तीन संसदीय सीटों पर पहले चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार को आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. चतरा और लोहरदगा के लिए तीन-तीन और पलामू के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
चतरा से राजद के सुभाष यादव, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सागर राम और झारखंड पीपुल्स पार्टी के पंकज रंजन ने नामांकन दाखिल किया.
लोहरदगा से बसपा प्रत्याशी श्रवण कुमार पन्ना के अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशियों ईकुस धान और आनंद पॉल तिर्की ने परचा भरा. वहीं, पलामू से भारतीय समानता समाज पार्टी के सत्येंद्र कुमार पासवान और निर्दलीय विजय राम ने नामांकन भरा.
दो अप्रैल से चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत चार दिनों में अब तक कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जबकि, पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 52 नामांकन पत्र बिके हैं. चतरा सीट के लिए कुल 22, लोहरदगा के लिए 11 और पलामू के लिए 19 नामांकन पत्र बिक चुके हैं.
नामांकन के लिए अब दो ही दिन शेष : चतरा, लोहरदगा और पलामू सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि नौ अप्रैल है. इसके बाद नामांकन दाखिल नहीं किये जा सकेंगे. इस बीच दो दिन छुट्टी है.
रविवार और सोमवार को अवकाश की वजह से नामांकन दाखिल नहीं किया जा सकेगा. इस तरह नामांकन के लिए अब दो ही दिन शेष हैं. शनिवार और मंगलवार को ही नामांकन किया जायेगा.