24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद की चुनावी सभा, तेजस्वी ने कहा – मोदी चौकीदार, तो देश की जनता थानेदार, सबक सिखायेगी

चतरा/रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौकीदार हैं, तो देश की जनता थानेदार है. चौकीदार गड़बड़ी करेगा, तो थानेदार अवश्य सजा देगा. देश में लोकतंत्र का मजाक उड़ाया जा रहा है. तानाशाही शासन कायम करने की साजिश चल रही है. मोदी अगर देश के दोबारा प्रधानमंत्री बने, तो लोकतंत्र समाप्त हो जायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को […]

चतरा/रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौकीदार हैं, तो देश की जनता थानेदार है. चौकीदार गड़बड़ी करेगा, तो थानेदार अवश्य सजा देगा. देश में लोकतंत्र का मजाक उड़ाया जा रहा है. तानाशाही शासन कायम करने की साजिश चल रही है.

मोदी अगर देश के दोबारा प्रधानमंत्री बने, तो लोकतंत्र समाप्त हो जायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को चतरा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में राजद की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता सह बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कही.
उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से देश के संविधान व आरक्षण को बचाने का आह्वान किया. श्री यादव ने कहा कि मनुवादी व सांप्रदायिकतावादी सत्ता में काबिज होने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जेल में बंद कर भाजपा गरीब, मजदूर, किसान, पिछड़ों व दलितों का अधिकार छीन रही है. भाजपा व आरएसएस की गीदड़भभकी से डरनेवाले नहीं है.
उन्होंने कहा कि मोदी जी व बिहार के पलटू चाचा (नीतीश कुमार) ने पूरे परिवार पर साजिश के तहत केस दर्ज करवाया. श्री यादव ने कहा कि कैसा चौकीदार, जब जनता का बैंकों में जमा पैसा नीरव मोदी, विजय माल्या व ललित मोदी विदेश लेकर फरार हो गये. उन्होंने भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस के नेताओं से चुनाव में सहयोग करने की अपील की.
साथ ही पार्टी प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव को भारी मतों से विजय बनाने का आह्वान किया. राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने कहा कि डेढ़ वर्षों से क्षेत्र की जनता की सेवा करते आ रहा हूं. उन्होंने कहा कि चतरा लोकसभा क्षेत्र में नेता नहीं बल्कि बेटा, भतीजा बनकर विकास कार्य करेंगे.
क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ करना पहली प्राथमिकता होगी. कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, बिहार के विधायक भोला यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, आबो देवी, मंजू यादव, अभय सिंह, अरुण कुमार, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, प्रधान महासचिव संजय यादव, मनोज पांडेय समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सलीम गोल्डेन ने की. संचालन मौलाना अतिक मंसूरी ने किया. मौके पर हारूण रशीद, किशोर यादव, अर्जुन यादव, कृष्णा यादव, इंद्रदेव ठाकुर समेत कई उपस्थित थे.
सुभाष यादव के पास कुल 5.32 करोड़ की संपत्ति
रांची. चतरा के राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के पास कुल 5.32 करोड़ की संपत्ति है. उनके व उनकी पत्नी व बच्चों के पास कुल चल संपत्ति 3.71 करोड़ की है. संयुक्त परिवार की अचल संपत्ति में उनकी हिस्सेदारी 99.38 लाख की है. पत्नी के पास अचल संपत्ति 62 लाख रुपये की है.
तेजस्वी ने पार्टी के चतरा से प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव को जिताने का किया आह्वान
पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने थामा लालटेन
चुनावी सभा के दौरान पूर्व कृषि मंत्री सह जेवीएम नेता सत्यानंद भोक्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष यमुना प्रसाद उर्फ मंदूर साव, भोला साहू व नंदू सिंह राजद में शामिल हुए. तेजस्वी यादव ने सभी को माला पहना कर स्वागत किया. साथ ही पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने में बढ़-चढ़ कर काम करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें